Smartphone: सितंबर का महीना शुरू हो चुका है और पिछले कुछ महीनों की तरह इस महीने भी कई स्मार्टफोन (Smartphone) लॉन्च होने वाले हैं. खास बात यह है कि इस महीने कई ऐसे फोन लॉन्च होने वाले हैं जिनका लोग पूरे साल इंतजार करते हैं.
यहां हम बात कर रहे हैं Apple iPhone, Vivo-Xiaomi जैसे स्मार्टफोन्स की. इस महीने कई बड़ी कंपनियां अपने नए स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी में हैं. आइए देखते हैं कि इस लिस्ट में कौन-कौन से फ़ोन शामिल हैं?
Samsung Galaxy S25 FE

स्मार्टफोन (Smartphone) सैमसंग 4 सितंबर को अपने फैन एडिशन सीरीज में एक नया फोन गैलेक्सी S25 FE लॉन्च कर सकता है. इसमें Exynos 2400 चिपसेट, 8GB रैम, 128GB स्टोरेज और 6.7 इंच का AMOLED डिस्प्ले हो सकता है. कैमरे में 50MP का प्राइमरी सेंसर होगा और बैटरी 4,900mAh की होगी, जो 45W वायर्ड और 25W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करेगी.
Also Read…रीवा की राजकुमारी बनी थीं टीवी क्वीन, फिर अचानक 2 बच्चों की मां बन छोड़ी इंडस्ट्री
iPhone 17 Series
9 सितंबर को Apple अपने ‘Awe Dropping’ इवेंट में iPhone 17 सीरीज़ पेश करेगा. इसमें चार मॉडल होंगे, जिनमें सबसे खास होगा नया iPhone 17 Air, जिसे अब तक का सबसे पतला और हल्का iPhone बताया जा रहा है.
इस बार कैमरा, बैटरी और चिपसेट में बड़े अपग्रेड मिल सकते हैं. प्रो मॉडल्स में रिवर्स वायरलेस चार्जिंग की भी उम्मीद है, हालाँकि कीमतें पिछले साल से ज़्यादा हो सकती हैं.
Oppo F31 Series
2 से 14 सितंबरके बीच ओप्पो अपनी नई F31 सीरीज़ लेकर आएगा जिसमें ओप्पो F31, F31 प्रो और F31 प्रो+ शामिल होंगे. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इनमें डाइमेंशन 6300 और डाइमेंशन 7300 प्रोसेसर होंगे. साथ ही ये स्मार्टफोन (Smartphone) 7,000mAh की बैटरी और 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेंगे. कैमरा और चिपसेट में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा, लेकिन ड्यूरेबिलिटी बेहतर होगी.
Samsung Galaxy F17 5G और Galaxy M17 5G
सैमसंग 4 सितंबर को दो और मिड-रेंज स्मार्टफोन गैलेक्सी F17 5G और गैलेक्सी M17 5G भी लॉन्च कर सकता है. इनमें 6.7-इंच FHD+ सुपर AMOLED डिस्प्ले, 90Hz रिफ्रेश रेट, 50MP डुअल कैमरा, 13MP फ्रंट कैमरा और 5,000mAh की बैटरी होने की उम्मीद है. साथ ही ये स्मार्टफोन (Smartphone) IP54 रेटिंग और 25W फास्ट चार्जिंग के साथ आ सकते हैं.
Tecno Pova Slim 5G
टेक्नो सितंबर में अपना शानदार 5G स्मार्टफोन (Smartphone) लॉन्च करने जा रहा है. कहा जा रहा है कि यह फ़ोन 3D कर्व्ड डिस्प्ले वाला दुनिया का सबसे पतला 5G स्मार्टफोन हो सकता है. कंपनी इसे 4 सितंबर को लॉन्च करेगी. खबर है कि इसकी मोटाई सिर्फ़ 5.75mm होगी. इसमें 6.7 इंच का ओएलएक्स डिस्प्ले, 5200mAh की बड़ी बैटरी और 50MP का मुख्य कैमरा हो सकता है.