Instagram: इस ज़माने के लोग इतने आधुनिक हो गए हैं कि उन्हें भगवान की भी परवाह नहीं रही. लोग जो मन में आ रहा है, वही कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर तो लोगों ने भगवान का भी मज़ाक उड़ाया है. आजकल युवतियां इंस्टाग्राम (Instagram) पर ऐसे बायोडाटा पोस्ट करती हैं कि उन्हें देखकर लोगों को शर्म आ जाती है.
इसी बीच, आइए आगे जानते हैं कि इंस्टाग्राम पर ऐसे बायोडाटा लिखने वाली लड़कियों को निशाना बनाया जा रहा है, जानिए क्यों?
भगवान के नाम का बायो
View this post on Instagram
लड़कियों के इंस्टाग्राम (Instagram) बायो में भगवान का उल्लेख करने के लिए, आप “जय श्री राम”, “राधे राधे”, “ओम नमः शिवाय”, “मां दुर्गा”, “कृष्ण भक्त”, “महादेव”, या “सदाचार” जैसे शब्दों का उपयोग करते हैं. आप “ईश्वर में विश्वास”, “ईश्वर भला करे”, या “आध्यात्मिक” या अल्हम्दुलिल्लाह जैसे वाक्यांश भी शामिल करते हैं. इसके अलावा, आप अपने पसंदीदा देवी-देवता का नाम लिखते हैं.
इसी चीज को लेकर आजकल सोशल मीडिया पर लड़कियों को निशाना बनाया जा रहा है. आगे जानें भगवान के बायो से लड़कियों को क्यों बनाया जा रहा निशाना?
Also Read…गौतम गंभीर ने ढूंढ निकाला टीम इंडिया का नया रविंद्र जडेजा, 4 साल बाद एशिया कप में मचाएगा धमाल
लड़कियों को क्यों बनाया जा रहा निशाना?
इंस्टाग्राम (Instagram) पर एक नया परेशान करने वाला ट्रेंड सामने आया है. इसमें उन लड़कियों को निशाना बनाया जा रहा है जिनके बायो में ‘कृष्ण सदा सहायक’, ‘महादेव की दीवानी’ या ‘हर चीज़ के लिए अल्हम्दुलिल्लाह’ जैसे वाक्यांश लिखे होते हैं.
उन्हें कथित तौर पर बॉडी काउंट के लिए शर्मिंदा किया जा रहा है. जो बातें कभी आस्था व्यक्त करने के लिए लिखी जाती थीं, अब उनका मज़ाक उड़ाया जा रहा है.
क्या होता है बॉडी काउंट?

आपको बता दें कि इस शब्द का इस्तेमाल यह गिनने के लिए किया जाता है कि किसी व्यक्ति ने कितनी बार कई लोगों के साथ यौन संबंध बनाए हैं और कितनी बार रात गुजारने के काउंट को गिना जाता है.
आसान शब्दों में कहें तो, किसी ने कितनी बार यौन ज़रूरतों के लिए रात बिताई है या बिस्तर साझा किया है. इसे बॉडी काउंट कहते हैं. किसी व्यक्ति की बॉडी काउंट ज़्यादा या शून्य भी हो सकती है.
Also Read…अपने ही भाई-बहनों से नाता तोड़ चुकी हैं ये 3 अभिनेत्रियां, एक की तो बहन ने किया 2 लोगों का मर्डर