Girl-Became-Adult-Star-To-Buy-A-House

Adult Star : कई साल पहले तक कमाई का मतलब नौकरी या बिजनेस करना होता था। अब डिजिटल युग का जमाना आया है। इसने लोगों के जीने की परिभाषा ही बदल दी। वीडियो बनाओ, फोटो खींचो और उन्हें इंटरनेट पर डाल दो। अगर कंटेंट बार-बार वायरल होता रहा तो एक समय ऐसा आएगा जब पैसों की बारिश हो जाती है।

अब एक एडल्ट प्लेटफॉर्म आया है OnlyFans जहां लोगों को काफी पैसे मिलते है। ऐसी ही एक लड़की है जिसने कॉर्पोरेट नौकरी छोड़कर एडल्ट स्टार (Adult Star) बनना चुना और अब करोड़ों कमा रही है।

न्यूजीलैंड की लेयला केली नौकरी छोड़ बनी Adult Star

Adult Star

न्यूजीलैंड की लेयला केली ने भी कुछ ऐसा ही किया। उन्होंने बैंक की कुर्सी छोड़कर एक्स-रेटेड प्लेटफॉर्म का माउस थाम लिया और देखते ही देखते मामूली आमदनी से सीधे 2.5 लाख डॉलर क्लब में शामिल हो गईं।

कभी कॉरपोरेट मीटिंग में व्यस्त रहने वाली लेयला अब कहती हैं,“अब मैं डेस्क से नहीं, बल्कि डिमांड से बंधी हूं।” अपने लाइफ बैलेंस के लिए न्यूजीलैंड की रहने वाली लेयला केली ने एडल्ट स्टार (Adult Star) बनने राह अपनाई।

7 साल बैंक में काम कर ज्वाइन की एडल्ट इंडस्ट्री

Adult Star

OnlyFans की मॉडल और एडल्ट स्टार (Adult Star) लेयला केली ने हाल ही में कुछ खुलासे किए। उन्होंने बताया कि एडल्ट इंडस्ट्री में आने से पहले उन्होंने 7 साल तक बैंक में भी काम किया है। रिपोर्ट में बताया गया है कि लेयला को 2023 और 2024 के बीच न्यूजीलैंड की सर्वश्रेष्ठ एडल्ट स्टार चुना गया है।

34 वर्षीय एडल्ट स्टार का कहना है कि उन्हें अपने फैसले पर कोई पछतावा नहीं है। 7 साल तक बैंक में काम किया। इसमें उन्होंने अपनी जिंदगी को लेकर लिए गए इस बड़े फैसले से जुड़ी कई बातें शेयर कीं।

अच्छी जिन्दगी जीने के लिए अपनाया ये रास्ता

Adult Star

लेयला का कहना है कि वह अपनी जिंदगी में एडल्ट स्टार (Adult Star) बनकर बेहद खुश हैं। हालांकि, ऐसा नहीं है कि अब उन्हें कोई परेशानी नहीं हो रही है। इस इंडस्ट्री से जुड़ी वजहों से लेयला को अलग-अलग परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

बेहतर वर्क लाइफ के लिए छोड़ी नौकरी लेयला ने बताया कि उन्होंने 7 साल तक बैंक में काम किया। वह इस नौकरी में काम नहीं करना चाहती थीं। उन्होंने कहा कि मैं कॉरपोरेट डेस्क से बंधी नहीं रहना चाहती थी। वह बेहतर वर्क लाइफ बैलेंस की तलाश में थीं।

घर खरीदने के लिए लेयला ने अपनाया ये रास्ता

Adult Star

वह अपनी इनकम भी बढ़ाना चाहती थीं। हालांकि, बैंक में उनका पैकेज भी लाखों में था। कॉरपोरेट जॉब से वह करीब 65,000 डॉलर कमा रही थीं। उस समय उन्हें इस जॉब से अपना घर खरीदने की कोई उम्मीद नहीं थी।

लेयला का कहना है कि न्यूजीलैंड में रहने का खर्च बहुत ज्यादा है। बैंक की जॉब से घर खरीदना उनके लिए सपने जैसा था। ऐसे में उन्होंने एडल्ट स्टार (Adult Star) रास्ता अपनाया।

बैंक से लोन मिलने में आ रही समस्या

Adult Star

एडल्ट (Adult Star) एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में काम करने के दौरान लेयला को बैंकों से होम लोन मिलने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। उन्होंने बताया कि पूरे दस्तावेज होने के बावजूद एक बैंक ने उनके लोन डॉक्यूमेंट को सिर्फ उनके प्रोफेशन की वजह से रिजेक्ट कर दिया।

उन्होंने आगे बताया कि उनके पास एक बेहतरीन ब्रोकर था। जिसने उनके लिए लड़ाई लड़ी। बैंक के इस रवैये पर लेयला ने कहा कि ऐसी संस्थाएं वेप या जुए के धंधे में लगे लोगों को लोन देती हैं। लेकिन हमें प्रोफेशन के आधार पर आंका जाता है।

लेयला को मिल रहा पति का साथ

घर खरीदने के लिए एडल्ट स्टार बनी लड़की, लेकिन करोड़ों कमाने के बावजूद अब आ गई नई मुसीबत

केली ने साल 2023 और 2024 में ‘न्यूजीलैंड की बेस्ट पोर्न स्टार’ (Adult Star) का खिताब अपने नाम कर लिया है। रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने बताया कि उनके 19 साल के पति इस बारे में क्या सोचते हैं। लैला को उनके पति ने एक साल के लिए ‘हॉल पास’ दिया है।

इसका मतलब है कि लेयला इस साल देश भर में जितने चाहें उतने पुरुषों के साथ संबंध बना सकती हैं। साफ है कि उनके पति लैला के काम से पूरी तरह सहमत हैं।

यह भी पढ़ें : ‘हमने मैच जीत लिया था….’ मुंबई इंडियंस से मिली हार के बाद निराश नजर आए अक्षर पटेल, इन 2 खिलाड़ियों पर फोड़ा हार का ठीकरा