Balaghat : इन दिनों देशभर में शादियों का सीजन चल रहा है। ऐसे में कई जोड़े शादी के बंधन में बंध रहे हैं। वहीं कुछ ऐसे भी है जिनके मामले पुलिस तक भी पहुँच रहे हैं। ऐसा ही एक हैरतअंगेज मामला सामने आया है। जिसमें लड़की की धोखाधड़ी सामने आई है। मध्य प्रदेश के बालाघाट (Balaghat) में एक लड़की ने दो महीने के अंदर दो बार शादी कर ली।
पहले पति को जब अपनी पत्नी गायब मिली तो उसने पुलिस से संपर्क किया। पुलिस ने जब लड़की की तलाश की तो पता चला की उसने दूसरी शादी कर ली है। इस घटना के बाद अब दोनों पति अपनी पत्नियों को वापस पाने के लिए पुलिस की मदद मांग रहे हैं।
एक लड़की ने दो लड़कों से कर ली शादी
पुलिस का कहना है की इस मामले में जो भी सबूत सामने आएंगे उसके मुताबिक कानूनी कार्रवाई की जाएगी। गौरतलब है कि लड़की की पहचान 24 वर्षीय ज्योति नागपुर के रूप में हुई है। महिला ने बालाघाट पुलिस (Balaghat) को बताया की उसने सबसे पहले रोहित उपवंशी से कोर्ट मैरिज की थी। उसके दो महीने बाद उसने राहुल बर्डे से भी कोर्ट मैरिज कर ली थी। यह घटना तब सामने आई जब रोहित उपवंशी ने खैरलांजी थाने में अपनी पत्नी के लापता होने की शिकायत की। भोपाल के रोहित की शिकायत के बाद पुलिस ने ज्योति की तलाश शुरू कर दी। पुलिस ने जब महिला को ढूंढा तो पता चला की ज्योति ने दूसरी शादी कर ली है।
पत्नी ने रचाई दूसरी शादी
रोहित उपवंशी ने अपनी कथित पत्नी के लापता होने की शिकायत बलाघाट (Balaghat) के खैरलांजी थाने में दर्ज कराई थी। पुलिस जांच के दौरान इस मामले में नया मोड़ तब आया जब पुलिस ने युवती को उसके नए प्रेमी राहुल बर्डे के साथ पकड़ लिया। युवती ने पुलिस को बताया की वह राहुल के साथ रह रही थी। हाल ही में युवती ने राहुल से दूसरी बार कोर्ट में शादी कर ली। पहले पति को जब इस बात की जानकारी हुई तो उसने दोबारा पुलिस में शिकायत की।
दोनों पतियों ने युवती पर जताया हक
बालाघाट पुलिस (Balaghat) ने दोनों पक्षों को थाने बुलाया, जहां दोनों पतियों ने हंगामा करते हुए युवती पर अपना हक जताया। कई घंटों की बहस के बाद पुलिस अधिकारियों ने युवती से उसकी रजामंदी मांगी। युवती ने कहा कि वह भविष्य में राहुल के साथ ही रहेगी। पुलिस दोनों शादियों के कोर्ट के दस्तावेजों की जांच कर रही है। दोनों पक्षों के परिजनों के बयान भी लिए जा रहे हैं। रोहित और ज्योति उम्र 24 वर्ष ने 25 अक्टूबर 2024 को कोर्ट में शादी की थी और दोनों करीब 2 महीने साथ रहे। एक सप्ताह पहले युवती अपनी मां की तबीयत खराब होने का हवाला देकर मायके चली गई थी। इसी बीच वह अचानक लापता हो गई।
पुलिस थाने में पत्नी को लेकर पतियों में हुआ झगड़ा
ऐसे में रोहित उपवंशी और युवती के माता-पिता ने खैरलांजी पुलिस में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। मामले ने तब नया मोड़ ले लिया जब पुलिस ने लापता युवती को ढूंढ निकाला और पता चला कि वह अपने दूसरे प्रेमी राहुल बर्डे के साथ है। दोनों प्रेमियों ने हक जताया युवती ने बताया कि उसने 4 दिन पहले वारासिवनी में अपने प्रेमी राहुल बर्डे के साथ कोर्ट मैरिज भी की थी। बालाघाट (Balaghat) के खैरलांजी पुलिस ने दोनों से कोर्ट मैरिज का सबूत भी मांगा। अंत में युवती से उसकी सहमति मांगी गई। उसने स्पष्ट किया की वह अपने दूसरे पति राहुल बर्डे के साथ रहेगी और अपने पहले पति को तलाक देगी।
युवती ने दूसरे पति के साथ रहने की इच्छा जताई
पूर्व प्रेमी रोहित उपवंशी ने अपनी पत्नी ज्योति को अपने साथ रखने का दावा किया और तलाक के बिना उसके दूसरे व्यक्ति से शादी करने पर आपत्ति जताई। वहीं युवती ने अपने पूर्व पति के साथ जाने से इनकार करते हुए कहा की वह अपने दूसरे प्रेमी राहुल बर्डे के साथ रहेगी। दो महीने में दो बार की कोर्ट मैरिज पुलिस ने लड़की को उसके दूसरे प्रेमी के साथ जाने दिया। इस घटना के बाद सवाल (Balaghat) उठ रहे हैं की आखिर कोई लड़की दो महीने में दो बार कोर्ट मैरिज कैसे कर सकती है। कोर्ट मैरिज के दौरान दस्तावेजों के सत्यापन पर भी सवाल उठ रहे हैं।
यह भी पढ़ें : अर्जुन तेंदुलकर पर मुंबई इंडियंस को आया रहम, 30 लाख देकर संवारा करियर, अब अचानक किया टीम से बाहर