Girls-Suicide-Case-After-Love-Marriage

Suicide News : उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में एक महिला ने लाइव वीडियो बनाकर आत्महत्या कर ली। मरने से पहले महिला ने वीडियो रिकॉर्ड कर अपनी मौत की वजह भी बताई है। साथ ही कहा कि उसकी मौत के लिए उसके ससुर और उसकी ननद जिम्मेदार हैं। इसके बाद उसने आत्महत्या (Suicide News) कर ली। महिला की शादी अभी चार महीने पहले ही हुई थी। उसके पति ने अपने परिवार के खिलाफ जाकर उससे प्रेम विवाह किया था।

मुरादाबाद में एक लड़की ने की आत्महत्या

Suicide Case

मुरादाबाद सदर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला सराय गुलजारीमल निवासी सलीम अहमद ने पुलिस को बताया- मेरी बेटी अमरीन (22 वर्ष) ने चार महीने पहले मोहल्ला सुंदर नगर पीपलसाना निवासी जुनैद पुत्र शाहिद से प्रेम विवाह किया था। जबकि जुनैद के परिवार वाले शादी के लिए तैयार नहीं थे। लेकिन जुनैद ने अपने परिवार की मर्जी के खिलाफ जाकर शादी कर ली। आत्महत्या करने से पहले बनाया वीडियो उन्होंने बताया कि उनकी बेटी ने आत्महत्या (Suicide News) करने से पहले 2 मिनट 37 सेकंड का वीडियो बनाया।

वीडियो बनाकर ससुर और ननद पर लगाया इल्जाम

उसने कहा, ‘मैं अब सभी से बहुत परेशान हूं। जब से मेरी तबीयत खराब हुई है। और जब से मेरा गर्भपात हुआ है। कभी मुझे खाना नहीं देते तो कभी मेरी बिजली काट देते हैं। मेरी मौत के लिए मेरी ननद और ससुर जिम्मेदार हैं। वे मेरे पति को मेरे खिलाफ भड़काते रहते हैं। सभी कहते हैं कि मर जाओ। मेरे पति बेंगलुरु में हैं। मेरे ससुर और ननद घर पर हैं और उन्होंने मेरा जीना मुश्किल कर दिया है। मुझे नहीं पता कि मरने के बाद मेरा क्या होगा, लेकिन इससे बुरा जीवन कभी नहीं होगा।’ इसके बाद लड़की अपने सूट के दुपट्टे का फंदा बनाकर लटक जाती है।

आत्महत्या से पहले पिता से की थी गुजारिश

Suicide Case

मृतका अमरीन के पिता सलीम ने बताया 24 मई को दोपहर करीब ढाई बजे अमरीन ने वीडियो कॉल की। ​​कॉल करते समय वह रोने लगी। बोली थी कि अब्बा मेरे ससुराल वाले मुझे पीट रहे हैं, मुझे बचा लो। उन्होंने कहा बेटी को रोता देख मैं समीर, कौशर बेगम, मैसर जहां के साथ पीपलसाना स्थित उसकी ससुराल पहुंचा। यहां देखा कि आंगन में चारपाई पर अमरीन का शव पड़ा था।

पिता ने लगाया हत्या का आरोप

गांव वालों ने परिजनों को बताया कि लड़की ने फांसी लगाकर आत्महत्या (Suicide News) कर ली है। ससुराल वालों ने शव को फंदे से उतारकर चारपाई पर रख दिया है। वहीं पिता सलीम ने कहा मेरी बेटी की हत्या की गई है। ससुराल वालों ने उसे काफी प्रताड़ित किया है कौशर की मौत के बाद उसके पिता ने थाने में तहरीर दी है। जिसमें लिखा है कि शादी के दो माह बाद ही मेरी बेटी को दहेज के लिए प्रताड़ित किया जाने लगा था। वे मेरी बेटी के साथ मारपीट करते थे और घर से निकाल देने की धमकी देते थे।

यह भी पढ़ें : अजीत अगरकर से हो गई बड़ी गलती, IPL 2025 के 6 फ्लॉप खिलाड़ियों को इंग्लैंड दौरे के लिए किया सेलेक्ट