Arshad Nadeem : पेरिस ओलिंपिक में हुए जैवलीन थ्रो इवेंट में पाकिस्तान के अरशद नदीम (Arshad Nadeem) ने गोल्ड मेडल जीता था. गोल्ड मेडल जीतने के साथ ही वो इस खेल के नए ओलंपिक चैंपियन बने. अरशद ने ओलंपिक 2024 में रिकॉर्ड 92.97 मीटर की दूरी पर भाला फेंककर गोल्ड को अपनी झोली में डाला था. इस थ्रो के कारण अरशद ने भारतीय जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा को दूसरे स्थान से संतोष करना पड़ा है.
गोल्ड मेडलिस्ट अरशद का पाकिस्तान में अनोखा सम्मान
ओलंपिक में इतिहास रचने वाले अरशद (Arshad Nadeem) अपने घर लौट गए हैं. वहीं देशभर में चारों तरफ से अरशद नदीम पर कैश पुरस्कर की बारिश हो रही है. मगर उनको इसी बीच एक ऐसा गिफ्ट मिला है जो सभी को चौंकाने वाला है. ओलंपिक चैंपियन बने अरशद पाकिस्तान के दिग्गज का तो जबरदस्त स्वागत हुआ. वो अपने घर, अपने गांव गए गए वहां भी उनके स्वागत में कोई कमी नहीं आई. लेकिन उन्हें वहां पर एक ऐसा गिफ्ट मिला जिसे देखकर हर कोई हैरान हैं. गांव से ताल्लुक रखने वाले अरशद (Arshad Nadeem) के ससुर ने ही उन्हें ये भेंट दी है.
अरशद को वतन पहुंचने के बाद गिफ्ट में मिली भैंस
उनके ससुर मोहम्मद नवाज ने मीडिया को बताया कि उनके गांव में भैंस उपहार देने का मतलब काफी अच्छा सम्मान माना जाता है. नदीम (Arshad Nadeem) अपने परिवार से जुड़े हुए हैं और सफलता हासिल करने के बावजूद वह अपने गांव में अपने परिवार के साथ ही रह रहे हैं. उनके नजदीकी विदेश में जाने के लिए संसाधन नहीं थे. वह ट्रेन से यात्रा कर पहुंचे थे.’
उनके ससुर ने आगे कहा कि, ‘शुरुआती दिनों में गांव के लोगों और रिश्तेदारों ने चंदा इकट्ठा करके अरशद की मदद की ताकि वह हिस्सा ले सके. गांव में भैंस उपहार देने को ‘बहुत मूल्यवान’ और ‘सम्मानजनक’ माना जाता है.’
अरशद के ससुर मोहम्मद नवाज ने दिया ये अनोखा गिफ्ट
नवाज़ ने कहा, ‘जब हमने छह साल पहले अपनी छोटी बेटी की शादी नदीम (Arshad Nadeem) से करने का फैसला किया था तो उस समय वह छोटी मोटी कमाई करते थे. लेकिन उन्होंने मेहनत की और आज हम उनकी सफलता से काफी खुश हैं. नवाज ने कहा, ‘जब भी हमारे घर आता है तो किसी भी चीज की शिकायत नहीं करता. हमारे घर में जो बना हो, वो खा लेता है.
उनके (Arshad Nadeem) दो बच्चे हैं जिसमें एक बेटा अभी बहुत छोटा है.’ बता दें नदीम जब यहां पहुंचे तो उनका स्वागत ‘वाटर कैनन सैल्यूट’ से किया गया.
अरशद ने भारत के नीरज को हराते हुए जीता था गोल्ड
हजारों प्रशंसक नदीम (Arshad Nadeem) की एक झलक पाने के लिए बेताब थे और धक्का-मुक्की के बीच उनके नाम के नारे लगा रहे थे. अरशद ने पेरिस ओलंपिक गेम्स में भाला फेंक प्रतियोगिता में 92.97 मीटर दूर भाला फेंक स्वर्ण पदक जीता. यहां पहुंचने पर नदीम (Arshad Nadeem) ने अपनी मां, पिता और बड़े भाई को बहुत गर्व हैं.
यह भी पढ़ें : गोल्ड जीतने के लिए पाकिस्तान के अरशद नदीम ने नीरज चोपड़ा से की चीटिंग! सोशल मीडिया पर हुआ सनसनीखेज खुलासा