Gold Rate Today : सोने की खरीददारी (Gold Rate Today) से पहले सोने की कीमत की जांच कर लेनी चाहिए. इसके लिए आप शहर के कई दुकानदारों से इसके बारे में पूछताछ कर सकते हैं या फिर ज्वैलर्स को फोन कर सकते हैं. आज के लिए मूल्य अद्यतन नहीं किया जा रहा है. आज सोने-चांदी के दाम में कमी देखने को मिल रही है. आज सोमवार को सोना या चांदी के शेयरों के लिए बाजार में जाने का प्लान बनाया जा रहा है तो पहले आज 16 सितंबर का ताजा भाव जान लें.
पिछले एक हफ्ते में 24 कैरेट सोने की कीमत में 2.52% की तेजी आई है, जबकि पिछले दस दिनों में सोने का भाव (Gold Rate Today) भारत में 2.87% की तेजी के साथ 24 कैरेट सोने का भाव 73,690 रुपए प्रति 10 ग्राम था.
Gold Rate Today : जानिए आपके शहर में सोने का भाव
आज 24 कैरेट सोने का भाव (Gold Rate Today) ग्राम प्रति 73,690 रुपए है. वहीं 22 कैरेट सोने का भाव 67,549 रुपए प्रति 10 ग्राम है. पिछले एक सप्ताह में 24 कैरेट सोने का भाव 2.52% बढ़ा है, जबकि पिछले एक सप्ताह में 22 कैरेट सोने का भाव 2.87% बढ़ा है. 16 सितंबर को मुंबई में सोने का भाव 73,690 रुपए प्रति 10 ग्राम रहा. वहीं पिछले सप्ताह में 13 सितंबर को सोने का भाव (Gold Rate Today) 73,020 रुपए प्रति 10 ग्राम था. सात दिन पहले यानी 8 सितंबर को सोना 71,590 रुपए सोने की कीमत थी.
Gold Rate Today : बढ़ा सोने का भाव
वहीं दूसरी ओर दूर्गा पूजा में अब एक महीने से भी कम समय बचा है. ऐसे में कोलकाता में सोने और चांदी की बिक्री पर नजर है. कोलकाता में 24 कैरेट सोने का भाव (Gold Rate Today) आज यानी 16 सितंबर को 73,590 रुपए प्रति 10 ग्राम पर रहा. कल यह भाव 72,920 रुपए प्रति 10 ग्राम रहा था. वहीं पिछले सप्ताह 71,950 रुपए प्रति 10 ग्राम पर इसका भाव रहा था. वहीं कोलकाता में आज सिल्वर का भाव 88,880 रुपए प्रति किलो था. 12 सितंबर को सिल्वर का भाव 86,740 रुपए प्रति किलो था. पिछले सप्ताह भाव 82,500 रुपए प्रति किलो था.
Gold Rate Today : इन शहरों में बढ़े दाम
उत्तर भारत में त्यौहार का माहौल शुरू हो चुका हैं. बड़े त्यौहार आने में बस एक महीने का समय है और उत्तर भारत में लोग त्योहारों के दौरान आभूषण और आभूषणों की खरीदारी करना पसंद करते हैं. दिल्ली में 16 सितंबर को सोना (Gold Rate Today) 73,560 रुपए प्रति 10 ग्राम के भाव पर कारोबार कर रहा था. वहीं पिछले सप्ताह सोना 72,890 रुपए प्रति 10 ग्राम था. जबकि एक सप्ताह पहले सोने की कीमत 71,470 रुपए प्रति 10 ग्राम बिक रही थी. दिल्ली में 13 सितंबर को चांदी की कीमत 88,860 रुपये प्रति किलो थी. 12 सितंबर को चांदी की कीमत 86,710 रुपए प्रति किलो थी. पिछले सप्ताह चांदी की कीमत 82,450 रुपये प्रति किलो थी.
त्यौहार से पहले चांदी के भाव में भी हुई बढ़ोतरी
चेन्नई में आज यानि 16 सितंबर को सिल्वर का भाव 89,270 रुपये प्रति किलो है. 13 सितंबर को सिल्वर का भाव 87,110 रुपए प्रति किलो था, जो पिछले दिन से 790 रुपए ज्यादा था. चेन्नई में सिल्वर एक सप्ताह पहले 82,850 रुपए प्रति किलो था. 16 सितंबर को बाजार बंद होने वाले सोने के बाजार में 686 रुपए की बढ़ोतरी के साथ 73,510 रुपए प्रति 10 ग्राम भाव (Gold Rate Today) रहा.
जानिए कैसे पता करें सोना असली है या नकली
बता दें कि भारत की एकमात्र एजेंसी ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड (बीएमएस) हॉलमार्क का शोरूम है. सभी कैरेट हॉल मार्क अंक अलग-अलग होते हैं, जिन्हें देखकर और समझकर आप भी सोना (Gold Rate Today) लेना चाहेंगे. आईबीजेए केंद्र सरकार की ओर से शनिवार और रविवार को कोई रेट जारी नहीं किया गया है. 22 कैरेट और 18 कैरेट सोने की रेट (Gold Rate Today) पता है, तो 8955664433 पर मिस्ड कॉल कर सकते हैं. मिस्ट कॉल के कुछ ही समय बाद एसएमएस के माध्यम से रेट (Gold Rate Today) मिल जाते हैं.
यह भी पढ़ें : गीता, रामयण, महाभारत और… अरविंद केजरीवाल ने बताया कैसे जेल में निकाले 156 दिन, किस शख़्स से मिली थी प्रेरणा