Gold-Silver-Price-Today-Before-Rakhi-Festival

Gold-Silver Price Today : आज की ताजा खबर के अनुसार मंगलवार को सोने की कीमत 69,890 रुपए पर पहुंच (Gold-Silver Price Today) गई और चांदी की कीमत 81,124 रुपए प्रति किलो हो गई है. आज सोने-चांदी के दाम में उतार-चढ़ाव देखने को मिला है. भारत में आज 22 कैरेट 10 सोने ग्राम का भाव 64,860 रुपए है. पहले इसका भाव 64,850 रुपए था. यानी आज रेट में मामूली तेजी आई है. 24 कैरेट सोने की कीमत आज 70,740 रुपए प्रति 10 ग्राम है. 24 कैरेट सोने की कीमत भी 70,730 रुपए थी.

गोल्ड और सिल्वर के दामों में क्या असर

Gold-Silver Price Today

हालाँकि बाज़ार के थोक विक्रेताओं का कहना है कि आने वाले दिनों में सोने की कीमतें बढ़ने (Gold-Silver Price Today) के आसार है. मंगलवार को रिटेल बाजार में 24 कैरेट सोने की कीमत 270 रुपए प्रति 10 ग्राम बढ़ गई हैं. वहीं 12 अगस्त को 70460 रुपए प्रति 10 ग्राम का भाव था. इससे पहले 22 कैरेट सोने की बात करें तो मंगलवार को इसकी कीमत 250 रुपए बढ़कर 64850 रुपए हो गई. वहीं 12 अगस्त को 64600 रुपए प्रति 10 ग्राम का भाव था. चांदी के रेट की तो चांदी की कीमतों में आज बदलाव हुआ है.

गोल्ड बढ़ा तो चांदी की कीमत में हुई मंदी

Gold-Silver Price Today

आज एक किलो चांदी की कीमत 84,400 है. वहीं, कल चांदी की कीमत 84,500 थी. यानी चांदी की कीमत में बदलाव हुआ है. चाँदी के दाम कम हुए हैं. जानकारी के लिए बता दें, पुराने सोने के पर अन्य शुल्क (Gold-Silver Price Today) शामिल नहीं हैं. अधिक जानकारी के लिए अपने स्थानीय जौहरी से संपर्क करें. पिछले दो दिनों से सोने की कीमत में तेजी का दौर जारी है. उम्मीद है कि आगे इसके हल्की और तेजी का दौर हो सकता है.

वहीं, शुद्धता कि बात करें तो सभी कैरेट का हॉलमार्क अंक अलग होता है. मसलन 24 कैरेट पर 999, 23 कैरेट पर 958, 22 कैरेट पर 916, 21 कैरेट पर 875 और 18 कैरेट पर 750 लिखा होता है. इससे शक नहीं रहता ही.

जानिए खरीददते समय कैसे जांचे शुद्ध सोना

Gold-Silver Price Today

कैरेट गोल्ड का मतलब होता है 1/24 कैरेट गोल्ड, यदि आपका आभूषण 22 कैरेट के हैं तो 22 को 24 से भाग देकर उसे 100 से गुणा करें. आभूषण बनाने में 22 कैरेट सोने का ही उपयोग होता है और यह सोना 91.6 प्रतिशत शुद्ध होता है. (Gold-Silver Price Today) लेकिन असरदार उत्पाद में 89 या 90 फीसदी शुद्ध सोने को ही 22 कैरेट सोने को बेचा जाता है. जब भी आभूषण लॉन्च करें तो उसके हॉलमार्क के बारे में जानकारी जरूर लें. अगर गोल्ड का हॉलमार्क 375 है तो यह गोल्ड 37.5 फीसदी शुद्ध सोना है. 990 हॉलमार्क होने पर सोना 99.0 फीसदी शुद्ध होता है.

हॉलमार्क देखकर ही सोने की गुणवत्ता को जांचे

Gold-Silver Price Today

लोग सोने को खरीदते समय अपनी गुणवत्ता का ध्यान अवश्य दें. ग्राहक हॉलमार्क का निशान देखकर ही खरीददारी करें. हॉलमार्क सोने की सरकारी कंपनी है ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड (बीएमएस) हॉलमार्क का आउटलेट है. (Gold-Silver Price Today) हॉलमार्किंग योजना मानक भारतीय ब्यूरो अधिनियम के तहत संचालन, नियम और विनियमन का काम करती है. 22 कैरेट और 18 कैरेट सोने के आभूषणों की कीमत जानने के लिए 8955664433 मिस्ड कॉल पर संपर्क कर सकते हैं. कुछ ही देर में एसएमएस के जरिए रेट मिल जाएंगे. इसके अलावा लगातार अपडेट्स की जानकारी के लिए www.ibja.co या ibjarate.com पर देख सकते हैं.

यह भी पढ़ें : Gold Silver Price : एक सप्ताह में 8000 रुपए से ज्यादा घटी सोने-चांदी की कीमतें, जानिए आपके शहर में कितने है दाम