Gopalganj News : क्रिकेट आपसी मेलजोल का खेल होता है। लोग इसे मनोरंजन के लिए खेलते है। लेकिन किसे पता होगा कि क्रिकेट एक आपसी रंजिस का खेल बन जाएगा और एक युवा की जान ले लेगा। ऐसा ही कुछ बिहार के गोपालगंज (Gopalganj News) में हुआ है। जहां पर मामूली से क्रिकेट के विवाद में एक खिलाड़ी की जान ले ली गई।
गोपालगंज में चाकू घोंपकर युवक की हत्या
बिहार के गोपालगंज (Gopalganj News) में खूनी संघर्ष हुआ है। जिले के भोरे थाना क्षेत्र के सिसई बाजार में दो पक्षों के बीच पूर्व के विवाद को लेकर यह खूनी खेल खेला गया। इस घटना में एक युवक की चाकू घोंपकर निर्मम हत्या कर दी गई।
शहर के काली स्थान रोड में शनिवार की शाम क्रिकेट खेलने को लेकर हुए विवाद में 18 वर्षीय अंकित कुमार को घर से बुलाकर चाकू से पांच बार वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया। अंकित नगर गोपालगंज (Gopalganj News) थाने के हनुमानगढ़ी मोहल्ले का रहने वाला है।
20 दिन पहले हुआ था क्रिकेट को लेकर विवाद
अंकित की मां इंदु देवी व मामा दिलीप कुमार ने बताया कि करीब 20 दिन पूर्व क्रिकेट को लेकर विवाद हुआ था। जिसका वीडियो भी वायरल हुआ था। लेकिन सामाजिक स्तर पर पंचायत होने के बाद मामला पुलिस तक नहीं पहुंचा।
शनिवार को नीरज यादव, राज यादव व उनके अन्य साथियों ने अंकित को क्रिकेट खेलने के बहाने मिंज स्टेडियम में बुलाया। जैसे ही वह काली स्थान रोड़ स्थित निजी स्कूल के समीप पहुंचा, बदमाशों ने उस पर चाकू से हमला कर दिया। आक्रोशित भीड़ के बीच स्थानीय लोगों की मदद से अंकित को तत्काल सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया।
आरोपियों की छानबीन शुरू
पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी तेज कर दी है। नगर इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार ने बताया कि आरोपियों को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा। घायल युवक के परिजन गोपालगंज (Gopalganj News) पुलिस से अविलंब कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। घटना से इलाके में सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई है। हत्या के बाद आक्रोशित ग्रामीणों की भीड़ घटनास्थल पर जुट गई। जिससे स्थिति तनावपूर्ण हो गई।
हत्या से आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस से की झड़प
इस दौरान भीड़ व पुलिस के बीच झड़प भी हुई। इस दौरान आक्रोशित लोगों ने दो बाइक को आग के हवाले कर दिया। भीड़ को बेकाबू होते देख भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए भोरे थाना और आसपास के थानों से भारी संख्या में पुलिस को बुलाया गया।
यह भी पढ़ें : इतने दिनों घर से निकलना होगा मुश्किल, आंधी-तूफान के साथ बारिश का होगा कहर