लाखों का सामान लूटने आए चोर को महंगी पड़ी हरी मूंग दाल की खिचड़ी, खानी पड़ी जेल की हवा

Khichdi: खिचड़ी खाना सेहत के लिए फायदेमंद माना जाता है। आप सोच रहे होंगे कि हम यहां खिचड़ी की बात क्यों कर रहे हैं। तो चलिए आपको बताते हैं कि कैसे खिचड़ी खाना एक इंसान के लिए बेहद नुकसानदेह साबित हो गया। खिचड़ी (Khichdi) ने उसे जेल की हवा खिला दी और अब पुलिस उसे जेल में गरमा गरम खाना परोस रही है। चलिए आपको बताते हैं क्या है ये पूरा मामला।

चोरी करने घुसा चोर घर में बनाने लगा Khichdi

Khichdi
Khichdi

दरअसल गुवाहाटी पुलिस ने एक चोर को घर से खिचड़ी (Khichdi) बनाते हुए पकड़ा है। बता दें कि गुवाहाटी में एक चोर घर में चोरी करने के लिए घुसा था, उसको भूख लगी तो वह खिचड़ी पकाने लगा और बस फिर क्या था, उसकी एक गलती की वजह से पुलिस ने उसे पकड़ लिया। असम पुलिस ने इस बात की जानकारी ट्विटर पर शेयर करते हुए दी।

पुलिस ने लिखा – खाना चुराने वाले चोर का अनोखा मामला। खिचड़ी खाने के बहुत सारे फायदे हैं। लेकिन चोरी के दौरान खिचड़ी पकाने से आपको नुकसान भी हो सकता है। हमने चोर को गिरफ्तार कर लिया है और अब उसे गर्म खाना परोसा जा रहा है।

पुलिस ने की चोर की खातिरदारी

गुवाहाटी शहर के पुलिस कमिश्नर हरमित सिंह ने मीडिया से कहा, यह घटना गुवाहाटी शहर के दिसपुर थाना क्षेत्र में हुई। पुलिस ने बताया कि हेंगराबाड़ी इलाके में स्थित एक घर के मालिक कहीं बाहर गए हुए थे और ताला लगा था। घर में किसी के नहीं होने की भनक मिली तो चोर घुस गया। पहले तो उसने सामानों को समेटा, फिर उसे भूख लगी तो खाली घर देख वहां खिचड़ी (Khichdi) बनाने लगा।

जब खाली घर के किचेन से आवाजें आनी शुरू हुई तो पड़ोस में रहने वाले लोग चौकन्ना हो गए। उन्हें पता चल गया था कि घर के मालिक बाहर गए हुए हैं तो वहां चोर घुस गया था। जब वह घर में पहुंचे तो चोर खिचड़ी बनाते हुए पाया गया। लोगों ने उसे जमकर धोया और फिर पुलिस के हवाले कर दिया।

पाकिस्तान के खिलाफ जीत के बाद वायरल हुई श्रेयस अय्यर के साथ इस मिस्ट्री गर्ल की तस्वीर! हाथों में हाथ डाल PHOTOS वायरल

यूजर्स ने किए मजेदार कमेंट्स

Police
Police

चोर के ये खिचड़ी (Khichdi) बनाने का मामला अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिस पर यूजर्स तरह-तरह की टिप्पणी कर रहे हैं। बहुत से यूजर्स ने इस मामले पर टिप्पणी की है। जहां अधिकतर यूजर्स की इस घटना को जानने के बाद हंसी नहीं रूक रही, वहीं कुछ हैरानी से पूछ रहे हैं कि क्या सच में ऐसा हुआ है? यहां तक कुछ यूजर्स ने तो यह भी कह दिया कि लगता है कुछ भी हो जाए…लेकिन खाना इम्पोर्टेंट है।

ये भी पढ़ें: इंडिया जीती तो कपड़े उतार दूंगी..’ भारत की जीत पर कपड़े उतरना चाहती थी यह एक्ट्रेस, लेकिन…….