Groom Runs Away

Groom Runs Away : आए दिनों शादी से लड़कियों के भागने के खबर सामने आती है। लेकिन एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहाँ पर दूल्हा ही शादी से भाग गया। मामला उत्तर प्रदेश के बरेली से है। यहां एक दुल्हन को पता चला कि जिस दूल्हे का उसका पूरा परिवार और समाज के लोग इंतज़ार कर रहे थे वह मंडप छोड़कर भाग (Groom Runs Away) गया है।

बीच शादी में मंडप से भागा दूल्हा

Groom Runs Away

दरअसल मामला दो साल पुराना है। यूपी के बरेली का यह मामला है। मिली जानकारी के मुताबिक एक तरफ दुल्हन सज-धज कर बारात आने का इंतज़ार कर रही थी। परिवार के लोग भी शादी की तैयारियों में जुटे थे। सबकी निगाहें दरवाजे पर बारात का इंतज़ार कर रही थीं। मंडप सज चुका था, विवाह स्थल गेंदे के फूलों की मालाओं से सजा हुआ था, लेकिन इसी बीच पता चला कि दूल्हा भागने वाला है। अचानक किसी बात से नाराज़ दूल्हा बारात छोड़कर भाग (Groom Runs Away) चुका था।

क्यों भागा था दूल्हा शादी के मंडप से शादी छोड़कर?

बरेली के पुराना शहर की एक युवती का बिसौली के एक युवक से करीब ढाई साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था। इसकी भनक युवती के परिजनों को लग गई। इसके बाद प्रेमी युगल ने शादी करने का फैसला कर लिया। रविवार को रामनगर रोड़ स्थित भूतेश्वरनाथ मंदिर में युवती के परिजनों की मौजूदगी में शादी की तैयारियां चल रही थी। युवती ब्यूटी पार्लर से सज-धज कर प्रेमी के साथ शादी की रस्में निभाने मंदिर मंडप में पहुंची, लेकिन इसी बीच प्रेमी का मूड बदल गया। वह मौका पाकर वहां से फरार (Groom Runs Away) हो गया।

20 किलोमीटर जाकर दुल्हन ने पकड़ा और रचाई शादी

Groom Runs Away
मंदिर मंडप में परिजनों के साथ बैठी दुल्हन काफी देर तक प्रेमी के शादी की रस्में निभाने के लिए आने का इंतजार करती रही। काफी देर होने के बाद जब दूल्हे से फोन पर संपर्क किया गया, तो उसने बताया कि वह अपनी माँ को बुलाने बिसौली जा रहा है। दूल्हे की बात सुनकर दुल्हन ने अपने परिजनों के साथ उसे ढूंढने के लिए निकल गई। इतना ही नहीं बरेली शहर से लगभग 20 किलोमीटर दूर भमोरा में पकड़ (Groom Runs Away) लिया। उसके बाद दुल्हन ने वहीं नजदीक के मन्दिर में शादी कर ली।

यह भी पढ़ें : दूल्हा बने भोलेनाथ, चार लड़कियों ने रचाई शादी, शिवलिंग के साथ पहुंची अनोखी बारात

मेरा नाम यश शर्मा है। मूलतः मैं राजस्थान के झालावाड़ जिले के भवानीमंडी क़स्बे...