Haryana-News-Person-Won-3-Crore-Thar-Car

Haryana News : इन दिनों पूरे देश में आईपीएल का खुमार सभी पर चढ़ा हुआ है। इस सीजन आईपीएल मैच में लोगों को अमीर बनने का मौका भी मिल रहा है। इसके लिए लोगों को आईपीएल के लिए एक गेमिंग एप पर टीम बनानी होती है और अगर वह सही बैठती है तो उसे ढ़ेरों पैसे दिए जाते है। ऐसे में हरियाणा (Haryana News) के एक व्यक्ति को इस गेमिंग एप में शानदार सफलता हासिल हुई है और उसने करोड़ों का इनाम और थार गाड़ी जीती है।

हरियाणा के व्यक्ति ने टीम बनाकर जीते 3 करोड़ रुपए

Hariyana News

हरियाणा (Haryana News) के करनाल में स्थित शेख पुरा सुहाना की सरपंच रेखा के पति विक्रम ने 11 सर्किल एप पर आईपीएल मैच में टीम बनाकर 3 करोड़ रुपये और थार जीप जीती है। शेख पुरा सुहाना गांव की सरपंच के पति विक्रम मध्यम वर्गीय परिवार से हैं। इससे पहले भी वह ऑनलाइन गेम खेलकर बड़ी रकम जीत चुके हैं।

इतनी बड़ी रकम जीतने के बाद विक्रम के परिवार में खुशी का माहौल है। इस बीच उन्हें बधाई देने के लिए आस-पड़ोस के लोगों और रिश्तेदारों का तांता लगा हुआ है।

2021 में भी जीते 2.70 लाख रुपये

Hariyana News

हरियाणा निवासी (Haryana News) विक्रम ने बताया कि वह साल 2019 से ऑनलाइन गेम खेल रहे हैं। इससे पहले साल 2021 में भी उन्होंने 2.70 लाख रुपये जीते थे। आईपीएल में एक अप्रैल को हुए पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच मैच में उन्होंने ₹49 में अपनी टीम बनाई थी।

इसमें उन्हें नंबर वन रैंक मिली थी, जिसके बाद उन्हें 3 करोड़ रुपये और महिंद्रा थार दी गई है। इसके अलावा उन्हें ड्रीम 11 में भी 2 लाख रुपये मिले हैं।

3 करोड़ रुपए के साथ थार भी मिलेगी

Hariyana News

दरअसल, विक्रम ने आईपीएल के दौरान पंजाब और लखनऊ के बीच हुए मैच के दौरान माय-11सर्किल ऐप पर सट्टा लगाया था। एक तरफ उन्होंने 3 करोड़ रुपये जीते हैं। इसके साथ ही उन्हें महिंद्रा थार कार भी मिलेगी। विक्रम ने अपनी बेटी के नाम से आईडी बनाई थी।

हरियाणा (Haryana News) के करनाल के रहने वाले विक्रम की पत्नी रेखा गांव की सरपंच हैं और उनके पिता मजदूर हैं। वह कुछ हिस्से में किराए पर खेती भी करते हैं।जानकारी के मुताबिक विक्रम ने ड्रीम इलेवन में भी दो टीमें लगाई थीं और प्रत्येक ने एक-एक लाख रुपये जीते थे। अब परिवार में खुशी का माहौल है।

5 साल से बना रहा है विक्रम एप पर टीम

Hariyana News

विक्रम की पत्नी सरपंच रेखा का कहना है कि उनके पति विक्रम पिछले पांच साल से ऑनलाइन ऐप के जरिए पैसे लगा रहे थे। अब उनकी किस्मत ने उनका साथ दिया और उन्होंने तीन करोड़ रुपये जीत लिए हैं।

अभी (Haryana News) तक इस बारे में कुछ नहीं सोचा है कि 3 करोड़ रुपये का क्या करेंगे। रेखा ने कहा कि वह बच्चों की पढ़ाई के बारे में सोचेंगे। विक्रम ने बताया कि आईपीएल में पंजाब और लखनऊ के बीच मैच हुआ था।

49 रुपए लगाकर जीता करोड़ों का इनाम

Hariyana News

जिसमें उसने सिर्फ 49 रुपये का दांव लगाया और 3 करोड़ का पहला इनाम जीता। शर्त के मुताबिक, पहला इनाम जीतने वाले को इनाम में थार भी मिलेगी। विक्रम का कहना है कि उसे (Haryana News) अभी भी समझ नहीं आ रहा है कि वह इतनी बड़ी रकम का क्या करेगा। उसने कहा कि उसकी दो बेटियां हैं। वह इन पैसों का इस्तेमाल बच्चों के भविष्य के लिए करेगा।

यह भी पढ़ें : 46 साल के विजय सेतुपति ने 26 साल की एक्ट्रेस के साथ काम करने से किया इनकार, बोले – ‘बेटी की उम्र की है..’