Operation Sindoor: सेना अपने देश की रक्षा के लिए अपनी जान की बाजी लगा देती है. वे अपने देश की सेवा के लिए अपना सब कुछ कुर्बान कर देते हैं। ऑपरेशन सिंदूर के जवाब में पाकिस्तान द्वारा किए गए हमले के बाद जब घायल जवान अस्पताल से लौटेंगे, तो बीएसएफ पाकिस्तान को ऐसा सबक सिखाएगी कि उसकी नानी याद आ जाएगी। ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) के इस हीरो की कहानी देश को रुला देगी।
पाक से फिर बदला लेने को तैयार
SI Vyas Dev of our BSF lost his leg during #OperationSindoor — but not his spirit.
Even today, he stands ready to return to the border and give a befitting reply to Pakistan. This is the courage that defines our Security Forces. #JAIHIND 🇮🇳#BSF #VeerJawans #IndiaStrikesBack… pic.twitter.com/KrqJCk01mA
— DD NEWS JAMMU | डीडी न्यूज़ जम्मू (@ddnews_jammu) June 7, 2025
बीएसएफ के डीआईजी प्रभाकर जोशी ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) को एक महीने से ज्यादा हो गया है. हमारे बल के जो जवान घायल हुए थे, वे अब अस्पताल से वापस आ गए हैं. सीमा सुरक्षा बल का मनोबल बहुत ऊंचा है. उन्होंने कहा कि घायल जवान अस्पताल से लौट आए हैं और एक बार फिर पाकिस्तान से बदला लेने के लिए तैयार हैं.
इस बार वे पहले से दोगुनी ताकत के साथ पाकिस्तान की किसी भी नई कार्रवाई का सामना करने और मुंहतोड़ जवाब देने के लिए तैयार हैं, ऐसा जवाब जिसे आने वाली पीढ़ियां दर्दनाक तरीके से याद रखेंगी।
Also Read…RCB ने जिसे समझा था बोझ, उसी गेंदबाज़ ने हैट्रिक लेकर उड़ाए होश, फ्रेंचाइजी को दिया मुंहतोड़ जवाब
इस हीरो की रुलाने वाली कहानी
BSF जवान व्यास देव जिन्होंने ऑपरेशन सिंदूर में अपना एक पैर गवाया !🫡 pic.twitter.com/2QFjFPgLEM
— PARAMILITARY HELP – CAPF (@Paramilitryhelp) June 8, 2025
ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) के तहत भारत ने पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर कार्रवाई की. इससे बौखलाए पाकिस्तान ने भारत के रिहायशी इलाकों को निशाना बनाया. उसने नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर भारी गोलाबारी भी की, जिसमें भारतीय सेना के पांच जवान शहीद हो गए.
जानकारी के अनुसार, पाकिस्तान की गोलीबारी में बीएसएफ में तैनात ऊना के हरोली विधानसभा क्षेत्र के बाथू गांव के व्यास देव और सिख रेजिमेंट में तैनात छेत्र गांव के गुरनाम सिंह घायल हो गए हैं. पाकिस्तानी ड्रोन हमले में घायल हुए बीएसएफ के सब-इंस्पेक्टर व्यास देव ने हमले में अपना एक पैर खो दिया और उनका जम्मू में इलाज चल रहा है.
व्यास देव ने दिखाई हिम्मत
ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) के दौरान एक पैर में गंभीर चोट लगने से घायल हुए बीएसएफ के सब-इंस्पेक्टर व्यास देव ने कहा कि उन्हें बड़ी विकलांगता का सामना करना पड़ा है, लेकिन उन्होंने हिम्मत नहीं हारी है. उन्होंने कहा कि हम आज भी सीमा पर लौटकर पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए तैयार हैं.
पोस्ट पर हुए बम हमले में अपने दो साथियों को खोने वाले देव ने कहा कि यही साहस है जो देश के सुरक्षा बलों की पहचान है. हमें इस पर गर्व है. हम मुंहतोड़ जवाब देने के लिए तैयार हैं. उन्होंने कहा कि अगर पाकिस्तान हमसे उलझने की हिम्मत करता है तो मैं उसे मुंहतोड़ जवाब देने के लिए तैयार हूं. ऑपरेशन सिंदूर में हिस्सा लेना मेरे लिए एक मौका था।