Heatwave: इन दिनों पड़ रही भीषण गर्मी (Heatwave) ने लोगों को काफी परेशान किया हुआ है। सूरज की तेज तपिश की मार से बचने के लिए लोग एसी, कूलर, और पंखों के सहारे जी रहे हैं। हालांकि जिन लोगों को काम के लिए घरों से बाहर निकलना पड़ता है उन्हें तो गर्मी की इस मार को सहना ही पड़ रहा है। वहीं, गर्मी (Heatwave) से सबसे ज्यादा परेशान हो रहे उत्तर भारत के लोगों की सारी उम्मीदें अब बारिश पर टिकी हुई हैं लेकिन मौसम विभाग ने अपनी ताजा अपडेट में इन सभी लोगों की उम्मीदों पर पानी फेर दिया है। मौसम विभाग की मानें तो फिलहाल बारिश की कोई संभावना नहीं है उलटा अगले पांच दिनों में गर्मी (Heatwave) और ज्यादा बढ़ सकती है।
अगले पांच दिनों में बढ़ेगा Heatwave का प्रकोप
देश की राजधानी दिल्ली और उसके आसपास के राज्यों में इन दिनों भीषण गर्मी (Heatwave) पड़ रही है राजधानी दिल्ली का तो ये आलम है कि बीते शनिवार को यहां सबसे ज्यादा गर्म दिन दर्ज किया गया। वहीं मौसम विभाग ने अपने ताजा पूर्वानुमान में बताया है कि आने वाले पांच दिनों तक उत्तर पश्चिम भारत के कई हिस्सों में गर्मी और ज्यादा बढ़ सकती है। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले अगले पांच दिनों में उत्तर पश्चिम भारत के कई मैदानी इलाकों में लू या फिर गंभीर लू की स्थिति जारी रहने की संभावना है। साथ ही इस पूर्वानुमान में संभावाना जताई गई है कि अगले तीन दिनों के दौरान पूर्वी और मध्य भारत में हीट वेव (Heatwave) की स्थिति भी बनी रह सकती है।
मौसम विभाग ने अलर्ट किया जारी
एक और जहां गर्मी ने लोगों के पसीने छुड़ा दिए हैं वहीं मौसम विभाग ने भी लोगों को चेतावनी दे दी है कि अभी और ज्यादा गर्मी (Heatwave) के लिए तैयार हो जाएं। दरअसल मौसम विभाग ने कई राज्यों में गर्मी को लेकर अलर्ट जारी कर दिया है। आईएमडी ने राजधानी दिल्ली के साथ साथ-साथ हरियाणा, पंजाब और पश्चिमी राजस्थान के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। वहीं उत्तर प्रदेश, बिहार और पूर्वी राजस्थान के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
गर्मी से रहें सर्तक
अगले पांच दिनों तक जहां एक ओर मौसम विभाग ने तापमान बढ़ने की आशंका जताई है तो वहीं दूसरी ओर मौसम विभाग ने लोगों से गर्मी से सर्तक रहने की अपील की है। मौसम विभाग ने अपील की है कि बढ़ती गर्मी (Heatwave) में बच्चों, बुजुर्गों और बीमार लोगों की ज्यादा देखभाल की जाए और सभी लोग गर्मी और तेज धूप से बचें। साथ ही मौसम विभाग ने लोगों को पर्याप्त पानी का सेवन करने और ओआरएस, लस्सी, नींबू पानी और छाछ पीने का सुझाव दिया है।
23 साल बाद अनिल कपूर की इस फ्लॉप फिल्म का बनेगा सीक्वल, लीड में नजर आएगी रानी मुखर्जी