Hotel Room : आप कहीं भी घूमने जाते है तो सबसे अच्छी और सस्ती होटल (Hotel Room) के बारे में ही विचार करते है। आप वहीं होटल खोजते है जो सस्ती भी हो और उसमें सुविधा भी सारी हो। लेकिन फिर भी हजारों रुपए खर्च करके आप वैसा मजा नहीं पाते है। कई बार हम ट्रिप पर होटल में ठहरने का खर्च देखकर ट्रिप कैंसिल कर देते हैं। क्योंकि लग्जरी होटल बहुत महंगे होते हैं।
ऐसे में आज हम आपको एक ऐसे होटल के बारे में जानकारी देंगे। जहां पर आपको मात्र एक रुपए खर्च करने होंगे और आपको सारी सुख-सुविधा मिलेगी वो भी ऐसी जैसे कोई 5 सितारा होटल का कमरा हो।
मात्र एक रुपए में पाए VIP होटल रूम
दरअसल ये होटल (Hotel Room) राजस्थान के नागौर जिले में स्थित है। यहां से एक एक गौ चिकित्सालय का वीडियो सामने आया है जहां लोगों को रहने के लिए ₹1 में कमरे दिए जाते हैं। इसे ‘देश का सबसे सस्ता वीआईपी कमरा’ बताया गया है। वीडियो में दिखाया गया कि कमरे (Hotel Room) में एक डबल बेड और एक सिंगल बेड है और साथ ही एक अटैच बाथरूम भी है।
कमरा एसी से भी सुसज्जित है। यहां आपको वी.आई.पी. मात्र 1 रुपए में एसी कमरा, 5 रुपए में नाश्ता, 25 रुपए में खाना। 1 रुपए में आपको एसी कमरा मिलेगा।
राजस्थान के नागौर में स्थित है यह होटल
यह होटल (Hotel Room) राजस्थान के नागौर हाईवे पर जयपुर से डेढ़ घंटे की दूरी पर स्थित है। इस होटल में कुल 24 कमरे उपलब्ध हैं। कमरे में आपको 2 बेड मिलते हैं, एक सिंगल और एक डबल बेड। इस कमरे में आपको एसी और पंखा भी मिलता है। इसके अलावा इस कमरे में आपको गीजर के साथ अलग से बाथरूम भी मिलता है।
अगर आपको इस कमरे (Hotel Room) में कोई परेशानी आती है तो आप कमरे में दिए गए नंबरों पर कॉल करके शिकायत कर सकते हैं। इतना ही नहीं आपको मुफ्त में खाना और नाश्ता आपके कमरे तक पहुंचाने की सेवा दी जाएगी।
क्या मिलती है VIP सुविधा?
यहां आपको 5 रुपए में नाश्ता, 25 रुपए में खाना मिलेगा। इसके साथ ही ठंडी छाछ, खाने में 14 चीजें, फलों और डॉक्टर की व्यवस्था भी उपलब्ध है। यह (Hotel Room) सुविधा कुशल गिरी महाराज की गौशाला में उपलब्ध है। जहां गायों का इलाज किया जाता है। यहां भारत के बारह जिलों से बीमार और घायल गायों का इलाज किया जाता है।
गौ लोक महातीर्थ के अनुसार, यहां आसपास के 350 किलोमीटर के दायरे से कई गायों को लाकर उनका इलाज किया जाता है। इसके (Hotel Room) साथ ही यहां 18 पशु एंबुलेंस भी हैं, जो घायल गायों को लाने का काम करती हैं।
यह भी पढ़ें : मशहूर सिंगर की पोती को डेट कर रहे हैं मोहम्मद सिराज, सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीरें