How Did The Highway Sex Scandal Calm Down?
How did the highway sex scandal calm down?

Manoharlal Dhakad: हाल ही में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर भाजपा नेता मनोहरलाल धाकड़ (Manoharlal Dhakad) का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह हाईवे पर एक महिला के साथ अश्लील हरकत करते नजर आए थे. धाकड़ और लुबना कुरैशी का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था. इस अश्लील वीडियो ने पूरे देश में हलचल मचा दी थी. तो चलिए जानते हैं कि यह मामला कैसे सुलझा, क्या इसके पीछे कोई बड़ा नेता है?

इस नेता का हाथ

Congress Leader Digvijay Singh
Congress Leader Digvijay Singh

मंदसौर में महाराणा प्रताप जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह और पूर्व विधायक यशपाल सिसोदिया मंच साझा कर रहे थे। इस दौरान जब दिग्विजय सिंह से मनोहरलाल धाकड़ (Manoharlal Dhakad) से जुड़ा सवाल पूछा गया तो उन्होंने सीधा जवाब देने के बजाय सिसोदिया की ओर इशारा कर दिया। अब इस मामले में दिग्विजय सिंह के इस इशारे ने राजनीतिक गलियारों में नई हलचल पैदा कर दी है. सवाल यह उठता है कि जब दिग्विजय सिंह से सवाल पूछा गया तो उन्होंने यशपाल सिसोदिया की ओर इशारा क्यों किया?

सूत्रों की मानें तो मनोहर धाकड़ और यशपाल सिसोदिया एक ही संगठन मंडल के सदस्य हैं, हालांकि दोनों की साथ में कोई तस्वीर सामने नहीं आई है। इसके बावजूद इस बात की चर्चा जोरों पर है कि मनोहर धाकड़ की पत्नी के चुनाव में सिसोदिया की अहम भूमिका रही है।

Also Read...लाइव शो में हुआ कंगना रनौत का अपमान, भरी भीड़ ने एक साथ दिखाया ‘मिडिल फिंगर’, सामने आई चौंकाने वाली VIDEO

यशपाल सिसोदिया का क्या कहना है?

 Mla Yashpal Singh Sisodiya
Mla Yashpal Singh Sisodiya

इस बीच यशपाल सिसोदिया का कहना है कि वीडियो की सत्यता के बारे में मेरे पास कोई प्रमाणिकता नहीं है. उन्होंने आगे कहा कि पार्टी इसे गंभीरता से लेगी। हालांकि भाजपा पहले ही स्पष्ट कर चुकी है कि मनोहरलाल धाकड़ (Manoharlal Dhakad) से पार्टी का कोई सीधा संबंध नहीं है. इसके बावजूद सोशल मीडिया पर पार्टी की छवि को नुकसान पहुंचा है. इस बीच, दिग्विजय सिंह के मंच से किए गए इस इशारे को लेकर भाजपा के अंदर और बाहर चर्चाएं चल रही हैं। देखना यह है कि राजनीति किस करवट बैठेगी।

क्या है धाकड़ कांड?

13 मई 2025 को दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर लगे सीसीटीवी कैमरे में मध्य प्रदेश के मंदसौर के नेता मनोहर लाल धाकड़ (Manoharlal Dhakad) एक कार के बाहर महिला के साथ अश्लील हरकत करते हुए दिखाई दिए थे। इस वीडियो के सामने आने के बाद दावा किया गया कि धाकड़ स्थानीय भाजपा नेता हैं। हालांकि, पार्टी ने स्पष्ट कर दिया है कि मनोहर लाल धाकड़ भाजपा के प्राथमिक सदस्य भी नहीं हैं।

Also Read…इन हीरो ने पार कर दी बोल्डनेस की हदें, डायरेक्टर से लेकर स्पॉटबॉय तक सभी को दिखाया अपना जिस्म!

I'm a seasoned anchor, producer, and content writer with extensive experience in the media industry. Having collaborated with renowned national channels, she possesses a profound understanding of crafting...