Husband: दहेज की कुप्रथा एक बार फिर मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. कर्नलगंज थाना क्षेत्र में नवविवाहिता रेशमा को उसके पति (Husband) और ससुराल वालों ने अमानवीय यातनाएं दीं. आरोप है कि दहेज की मांग पूरी न होने पर उसे एक पुराने कमरे में बंद कर दिया गया और अंदर सांप छोड़ दिया गया. इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है.
शादी के बाद बढ़ी दहेज की मांग
View this post on Instagram
पीड़िता की बहन रिजवाना ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि रेशमा की शादी 19 मार्च 2021 को कर्नलगंज निवासी शाहनवाज से हुई थी. शुरुआत में तो सब कुछ सामान्य रहा, लेकिन कुछ महीने बाद ही उसके पति (Husband) और ससुराल वालों ने अतिरिक्त दहेज की मांग शुरू कर दी. मोटरसाइकिल और नकदी की मांग पूरी न होने पर रेशमा को आए दिन प्रताड़ित किया जाने लगा.
Also read….भारत का सबसे महंगा डायरेक्टर है ये, लीड एक्टर से लेता है दोगुनी फिस
कमरे में कैद कर किया खौफनाक वारदात
रिज़वाना का आरोप है कि 18 सितंबर को रेशमा को जानबूझकर एक पुराने, जर्जर कमरे में पति (Husband) ने बंद कर दिया गया था. कमरे में पहले से ही एक साँप छोड़ दिया गया था ताकि रेशमा डर और सदमे से बेहोश हो जाए. रेशमा के पैर में साँप ने काट लिया. खुशकिस्मती से वह बच गई, लेकिन गहरे मानसिक आघात में है. घटना की जानकारी मिलने पर उसके माता-पिता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई.
पुलिस जांच में जुटी
कर्नलगंज पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पति (Husband) शाहनवाज़ और अन्य ससुराल वालों पर दहेज उत्पीड़न और हत्या के प्रयास का आरोप लगाया गया है. पुलिस फिलहाल आरोपियों की तलाश में छापेमारी कर रही है. यह घटना कानपुर ही नहीं, बल्कि पूरे प्रदेश में दहेज प्रथा की काली सच्चाई को उजागर करती है.
कानून बनने के बावजूद, दहेज प्रथा आज भी गहरी जड़ें जमाए बैठी है और ऐसी घटनाएँ आए दिन सामने आती रहती हैं. सामाजिक संगठनों ने इस मामले में दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है ताकि भविष्य में किसी और बेटी को इस तरह के अमानवीय व्यवहार का सामना न करना पड़े।