Husband-Became-A-Monster-Made-A-Horrifying-Plan-With-Friends-Mixed-Sedatives-In-Momos-And
Husband became a monster! Made a horrifying plan with friends

Husband: पति-पत्नी के रिश्तों को कलंकित करने वाला एक मामला एमपी के छतरपुर से सामने आया है. यहां एक पति (Husband) ने मोमोज में बेहोशी की दवा मिलाकर खिला दी, जिसके बाद उसने अपने दोस्तों संग मिलकर पत्नी का गैंग रेप किया है. पीड़िता के बयानों के बाद पुलिस ने पति सहित तीन पर FIR दर्ज की है. इसी बीच चलिए आगे जानते हैं क्या है पूरा मामला?

Husband ने मिलाया नशीला पदार्थ

Husband Mixed Sedative In Momos And Then Raped His Wife With His Friends
Husband Mixed Sedative In Momos And Then Raped His Wife With His Friends

छतरपुर जिला अस्पताल में भर्ती एक महिला ने अपने पति (Husband) और उसके दोस्तों पर बेहोश करके सामूहिक बलात्कार करने का आरोप लगाया है. महिला का आरोप है कि उसके पति ने मोमोज में नशीला पदार्थ मिलाकर उसे खिला दिया था. मोमोज खाने के बाद वह बेहोश हो गई, जिसके बाद उसके पति ने बेहोशी की हालत में न सिर्फ़ उसके साथ बलात्कार किया, बल्कि उसे अपने दोस्तों के हवाले भी कर दिया.

उसके दो दोस्तों ने भी उसके साथ बलात्कार किया. इतना ही नहीं, सामूहिक बलात्कार के बाद उसके हाथ-पैर बाँध दिए और उसे सड़क किनारे तड़प-तड़प कर मरने के लिए छोड़ दिया.

Also Read…ग्वालियर में पति ने पत्नी की गोली मार ली जान, नजारा देख डरे लोग, वायरल हुआ VIDEO

दोस्तों संग रचा खौफनाक प्लान

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, जिस महिला ने अपने पति (Husband) और उसके दोस्तों पर बलात्कार का आरोप लगाया था, वह 9 सितंबर को छतरपुर-सागर राजमार्ग पर सड़क किनारे बेहोशी की हालत में मिली थी. उसके हाथ-पैर रस्सी से बंधे हुए थे. उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया और उसका इलाज चल रहा था.

होश में आने के बाद महिला ने जो बताया, उससे पुलिस भी हैरान रह गई. फिलहाल, महिला की शिकायत पर उसके पति और उसके दो साथियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है.

हाथ-पैर बांधकर की थी हैवानियत

छतरपुर सिविल लाइन थाना पुलिस ने इस मामले में एक और चौंकाने वाला खुलासा किया है. पुलिस के मुताबिक, महिला के साथ पहले भी तीन बार सामूहिक बलात्कार हो चुका है. उसने पहले भी सामूहिक बलात्कार का मामला दर्ज कराया था, लेकिन बयान न देने के कारण आरोपियों को अदालत ने बरी कर दिया था.

ताजा मामले में महिला ने आरोप लगाया है कि उसका पति (Husband) उसे बाजार ले गया और नशीला पदार्थ मिले मोमोज खिलाए. खाने के बाद वह बेहोश हो गई, जिसके बाद उसके पति और उसके दोस्तों ने उसके साथ बलात्कार किया और बाद में उसके हाथ-पैर बांधकर उसे हाईवे पर फेंक दिया।

Husband से जुड़ी खबरें पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें

I'm a seasoned anchor, producer, and content writer with extensive experience in the media industry. Having collaborated with renowned national channels, she possesses a profound understanding of crafting...