Bahraich News : उत्तर प्रदेश के बहराइच (Bahraich) से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। एक पति ने सारी हदें पार कर दीं। गुस्साए पति ने पहले भीड़भाड़ वाली जगह पर अपनी पत्नी के पास पहुंचकर उस पर हमला कर दिया। यह हमला किसी धारदार हथियार या बंदूक से नहीं बल्कि अपने दांतों से किया गया। जी हां आप इससे झूठ समझ रहे होंगे लेकिन यह सच है।
पति ने गुस्से में आकर सरेआम काटी पत्नी की नाक
दरअसल, बहराइच (Bahraich) जिले के देवलखा चौराहे पर शिव बारात निकाली गई थी। इसे देखने के लिए देवलखा से कुछ बच्चे भी आए थे। बच्चों की मां उन्हें बुलाने आई थी, ताकि बच्चे भीड़ में गायब ना हो जाएं। इसी बीच बच्चों के पिता भी वहां पहुंच गए।
चौराहे पर सुरक्षा के लिए पुलिस भी तैनात थी। महिला के पति ने भीड़ में ही अपनी पत्नी की पिटाई शुरू कर दी। जब इसके बाद भी उसका गुस्सा शांत नहीं हुआ तो उसने अपनी पत्नी की नाक दांतों से काट ली। हालांकि मौके पर मौजूद बहराइच (Bahraich) पुलिस ने उसे बचा लिया।
पत्नी बच्चों को बुलाने गए तो गुस्सा हुआ पति
घायल महिला को बहराइच (Bahraich) अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पति ने अपनी पत्नी की नाक दांतों से काट ली। इससे नाक का बड़ा हिस्सा चेहरे से पूरी तरह अलग हो गया। पुलिस ने बीच बचाव कर महिला को बचाया। घायल महिला को एंबुलेंस से मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। वहां उसका इलाज चल रहा है। महिला ने अभी तक पुलिस को तहरीर नहीं दी है। देवलखा गांव निवासी सरोज कुमारी जिसकी उम्र 28 साल है वह घायल अवस्था में अस्पताल आई।
पुलिस के बीच बचाव करने पर शांत हुआ मामला
View this post on Instagram
पीड़ित महिला ने बताया कि महाशिवरात्रि पर्व पर बहराइच (Bahraich) जिले के देवलखा चौराहे से शिव बारात निकल रही थी। इस दौरान उसके बच्चे सड़क पार कर भीड़ में चले गए। वह उन्हें बुलाने के लिए भी वहां गई थी। इससे नाराज होकर उसका पति आया और उसके साथ मारपीट करने लगा और अचानक उसकी नाक दांतों से काट ली। जिससे वह घायल हो गई।
पीड़ित सरोज का अस्पताल में चल रहा इलाज
पीड़ित सरोज कुमारी ने बताया मेरे पति ने मेरी नाक दांतों से काट ली। वहां पुलिस मौजूद थी फिर भी उसने मुझ पर हमला कर दिया। जैसे ही पुलिस ने देखा कि मुझ पर हमला हुआ है। पुलिस ने मेरे पति की पिटाई कर उन्हें अलग किया। फिर बहराइच पुलिस ही मुझे (Bahraich) अस्पताल ले आई। घटना के बाद से आरोपी फरार है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।
यह भी पढ़ें : 6,6,6,6,6,6….. 59 छक्के-129 चौके, भारतीय बल्लेबाज ने दिखाई विनाशकारी बल्लेबाज, 309 की स्ट्राइक रेट से जड़ दिए 1009 रन