IAS Inayat Khan : अक्सर जब हम स्मार्ट और खूबसूरत महिला आईएएस अधिकारियों की बात करते हैं। तो कई महिला अधिकारी ऐसी होटे हैं जिनका नाम जरूर आता है। वहीं, बिहार भी आईएएस ऑफिसर देने के मामले में पीछे नहीं है। ऐसे में अगर खूबसूरत महिला आईएएस अधिकारियों की बात करें। तो अररिया जिले में तैनात आईएएस अधिकारी इनायत खान (IAS Inayat Khan) का नाम सबसे पहले आता है। वह एक ऐसी महिला आईएएस हैं। जो अपनी खूबसूरती के साथ ही अपने काम के लिए भी जानी जाती है।
शहीद की बेटियों को IAS Inayat Khan ने लिया गोद
बिहार में इनायत (IAS Inayat Khan) अपने काम के साथ-साथ लोगों के बीच काफी लोकप्रिय हैं। लोग उनके काम करने के तरीके को काफी पसंद करते हैं। आईएएस इनायत खान यह नाम तब सुर्खियों में आया जब पुलवामा आतंकी हमले में बड़ी संख्या में देश के जवान शहीद हुए।
इनमें बिहार के भी जवान शामिल थे। इनायत ने पुलवामा हमले में शहीद हुए रतन ठाकुर और संजय कुमार की बेटियों को गोद लेने का ऐलान किया। इसके अलावा उन्होंने अपने दो दिन का वेतन शहीदों को दिया।
इनायत अपनी सैलेरी भी दी थी दान में
शहीदों की बेटियों को जीवन भर पालने के इनायत (IAS Inayat Khan) के फैसले की इंटरनेट मीडिया पर खूब तारीफ हुई। इनायत खान ने पुलवामा में शहीद हुए 2 जवानों की बेटियों को गोद लिया है। इनायत उनका सारा खर्च भी उठा रही हैं। इनायत खान ने पुलवामा हमले में शहीद हुए रतन ठाकुर और संजय कुमार की बेटियों को गोद लेने का ऐलान किया था।
इसके अलावा उन्होंने अपनी दो दिन की सैलरी शहीदों को दी थी। इनायत (IAS Inayat Khan) के इस फैसले की बहुत सराहना हुई थी। इतना ही नहीं देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इनायत खान की तारीफ की है।
पीएम मोदी भी कर चुके हैं इनायत की सराहना
आपको बता दें कि शेखपुरा को भारत सरकार ने 113 प्रेरक जिलों में चुना था। इन 113 जिलों में शेखपुरा 5वें स्थान पर था। इनायत खान (IAS Inayat Khan) इस जिले की डीएम थीं। प्रधानमंत्री मोदी ने जनवरी 2022 में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए उनसे बात की थी और उनके प्रयासों की सराहना की थी। पीएम ने कहा कि इनायत खान द्वारा किए गए बेहतर काम की वजह से बिहार के शेखपुरा जिले में यह बदलाव सामने आया है.
कौन है प्रख्यात IAS Inayat Khan?
यह भी पढ़ें : बद्रीनाथ में भोलेनाथ के रूप में प्रकट हुए भारतीय फौजी, सफेद चादर के बीच जान दांव पर लगाकर बचाई 35 मजदूरों की जान