Ias-Officer-Who-Passed-Exam-At-Age-Of-21

IAS Officer : यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा भारत की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक मानी जाती है। हर साल लाखों छात्र इस परीक्षा में शामिल होते हैं लेकिन बहुत कम ही इसे पास कर पाते हैं। वहीं कुछ उम्मीदवार ऐसे भी होते हैं जो अपनी दृढ़ निश्चयी और कड़ी मेहनत के दम पर हर चुनौती को पार कर जाते हैं।

लेकिन आज हम बात कर रहे हैं उस आईएएस ऑफिसर (IAS Officer) की जिसने उस उम्र में कलेक्टर बनकर दिखाया जिसमें लड़के-लड़की अपने माता-पिता के पैसों पर अय्याशी करने में लगे रहते है।

आर्थिक तंगी के बावजूद बना IAS Officer

Ias Officer

इस आईएएस ऑफिसर (IAS Officer) के पिता ऑटो रिक्शा चालक थे और मां खेत मजदूर कर परिवार का पेट पालती थी। ऐसे में भी बेटे ने आईएएस बनकर परिवार का नाम रोशन किया है। जी हां वही अंसार शेख जो देश के सबसे कम उम्र के आईएएस अधिकारी बने।

परिवार की आर्थिक स्थिति इतनी खराब थी कि अंसार के भाई ने पढ़ाई तक छोड़ दी और उनकी दो बहनों की कम उम्र में ही शादी कर दी गई। एक समय ऐसा भी आया जब अंसार के पिता ने उनकी पढ़ाई बंद करने का फैसला कर लिया। लेकिन अंसार के शिक्षकों ने उनके पिता को समझाया और अंसार की पढ़ाई जारी रखने की सलाह दी।

सेल्फ स्टडी कर पहली बार में पास की UPSC परीक्षा

Ias Officer

यह सलाह अंसार के जीवन का टर्निंग प्वाइंट साबित हुई। यूपीएससी की तैयारी और पहले प्रयास में सफलता पाई। आईएएस (IAS Officer) बनने का सपना देखने वाले अंसार ने एक साल कोचिंग ली और उसके बाद तीन साल तक कड़ी मेहनत के साथ सेल्फ स्टडी की। उनकी मेहनत रंग लाई और उन्होंने पहले प्रयास में ही यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा पास कर ली।

अंसार शेख ने 12वीं में 91 प्रतिशत और ग्रेजुएशन में 73 प्रतिशत अंक हासिल किए। उन्होंने पुणे के फर्ग्यूसन कॉलेज से राजनीति विज्ञान में स्नातक की डिग्री ली।

21 साल की उम्र में बने देश के सबसे युवा आईएएस

Ias Officer
अंसार शेख शुरू से ही होनहार छात्र थे। महाराष्ट्र के मराठवाड़ा क्षेत्र से ताल्लुक रखने वाले अंसार ने 21 साल की उम्र में पहले प्रयास में ही यूपीएससी परीक्षा पास कर ली। अंसार ने परीक्षा में ऑल इंडिया रैंक 361 हासिल की। ​​उनके पिता यूनुस शेख अहमद ऑटो रिक्शा चालक हैं। उन्होंने बचपन से ही बहुत मेहनत की।

अंसार ने जब 21 साल की उम्र में यूपीएससी परीक्षा पास की तो वह देश के सबसे कम उम्र के आईएएस अधिकारी (IAS Officer) बन गए।

कई युवाओं के लिए मिसाल है अंसार की कहानी

Ias Officer

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अंसार शेख फिलहाल पश्चिम बंगाल के कूच बिहार में एडीएम (एडिशनल डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट) के पद पर तैनात हैं। आईएएस ऑफिसर (IAS Officer) अंसार की कहानी संघर्ष, धैर्य और लगन की प्रतीक है। उन्होंने साबित कर दिया है कि अगर सपनों पर भरोसा हो और लगन के साथ मेहनत की जाए तो हर मुश्किल को पार किया जा सकता है। उनकी प्रेरणादायक यात्रा हर यूपीएससी कैंडिडेट के लिए एक मिसाल है।

यह भी पढ़ें : बॉलीवुड एक्ट्रेस को प्रेग्नेंट कर फरार हुआ ये क्रिकेट स्टार, बच्चे को अपनाने से भी किया इनकार