Mahakumbh: उत्तरप्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ (Mahakumbh) की शुरुआत हो चुकी है। हिन्दूओं के सबसे बड़े अध्यात्मिक मेले में लाखों लोग पहुँच रहे है। कुछ लोग इस मेले में आकर अध्यात्म की अनुभूति कर रहे हैं, तो वहीं कुछ लोग चंद ही दिनों में बहुत वायरल हो गए हैं। ऐसे में महाकुंभ में एक आईआईटी बाबा के नाम से मशहूर हुए व्यक्ति के चर्चे काफी प्रसिद्ध हो रहे हैं। हरियाणा के रहने वाले अभय सिंह महाकुंभ (Mahakumbh) में आईआईटी बाबा के नाम से मशहूर हुए हैं।
Mahakumbh में IIT बाबा को मिली बहन
आईआईटी बाबा की महाकुंभ (Mahakumbh) से कई सारी वीडियो वायरल हुई हैं। वहीं अब एक वीडियो आई है जिसमें एक लड़की ने आईआईटी बाबा को अपना भाई बताया है। नायशा नाम की इस लड़की ने अभय सिंह को अपना भाई बताया और कहा कि उन दोनों की जिंदगी बिल्कुल एक जैसी है, इसलिए वो अभय सिंह से जुड़ी। आईआईटियन बाबा की बहन बनी नायशा ने कहा कि उन्हें अभय सिंह की असलियत काफी अच्छी लगी।
नायशा नामक लड़की ने जोड़ा IIT बाबा से रिश्ता
सबसे पहले मैं इस बात से जुड़ी की कोई हकीकत की बात कर रहा है। अगर माता-पिता जन्म देते हैं, तो वो सबकुछ नहीं होता। बच्चों को प्यार देना चाहिए। कई बार ये इस बात पर भी निर्भर करता है कि उनकी पृष्ठभूमि क्या है। वो उसी हिसाब से रिएक्ट करते हैं।
नायशा ने बताया कि वो भी अपनी आध्यात्मिक यात्रा पर काशी जा रही थीं, तभी उन्हें अभय सिंह के बारे में पता चला। उनसे मुलाकात हुई, जिसके बाद हमारी अध्यात्म को लेकर काफी बातचीत हुई। तो मुझे लगा कि जो भी मिलने वाला है, वो यहीं मिलेगा। तो मैं यहीं रुक गई। नायशा ने बताया कि वह दो दिन पहले ही महाकुंभ (Mahakumbh) से आई है। उसने पहले अभय सिंह के वीडियो देखे थे। नायशा ने कहा कि मुझे लगा वह हमारी ही तरह की बातें कर रहा है। हम एक-दूसरे की बातों से काफी जुड़ते हैं।
हरियाणा के रहने वाले है IIT बाबा
आईआईटियन बाबा अभय हरियाणा के झज्जर के रहने वाले हैं। उनके पिता करण सिंह एडवोकेट हैं। वह झज्जर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष भी रह चुके हैं। अभय ने आईआईटी बॉम्बे से एयरोस्पेस इंजीनियरिंग की है। इसके बाद वह कनाडा चले गए और एक एयरप्लेन बनाने वाली कंपनी में काम किया। हालांकि, अचानक वह देश लौट आए और कुछ समय बाद घर से गायब हो गए।महाकुंभ (Mahakumbh) से जब उनका वीडियो वायरल हुआ तो परिवार को पता चला। हालांकि, अब वे इस बारे में ज्यादा बात नहीं करना चाहते हैं।
घरवालों की वजह से छोड़ चुके थे महाकुंभ
बाबा अभय सिंह आश्रम छोड़कर कहां चले गए हैं? यह किसी को नहीं पता। गुरुवार रात उनके माता-पिता भी उनकी तलाश में जूना अखाड़े के 16 माड़ी आश्रम पहुंचे, लेकिन तब तक वह वहां से जा चुके थे। आश्रम के साधुओं ने बताया कि अभय लगातार मीडिया को इंटरव्यू दे रहा था, जिससे उसका मानसिक तनाव बढ़ रहा था। उसने मीडिया में कुछ ऐसी बातें भी कही, जो विवाद का कारण बनीं। इसी वजह से उसने महाकुंभ (Mahakumbh) छोड़ने का फैसला किया।
यह भी पढ़ें : ‘1 करोड़ रुपये की मांगी फिरौती’, सैफ अली खान ने बताई हमले की रात की पूरी सच्चाई, जेह की सुनी थी चीखें