Imsha-Rahman-Pakistani-Social-Media-Influencers-Viral-Mms
Viral MMS : हाल ही में पाकिस्तान की एक मशहूर सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर का नाम लगातार सुर्खियां बटोर रहा है, जिसकी वजह एक प्राइवेट एमएमएस (Viral MMS) वीडियो बताया जा रहा है। आपको बता दें, दावा किया जा रहा है कि इस लीक वीडियो में नजर आने वाली लड़की कोई और नहीं बल्कि पाकिस्तान की फेमस सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं। वीडियो वायरल होने के बाद से ही इस हसीना के बारे में जानने में होड़ मच गई है। तो आइए जानते है कौन है ये हसीना…

कौन है ये हसीना?

Viral Mms
Viral Mms
दरअसल हम जिस पाकिस्तानी इन्फुलएंसर की बात कर रहे है वो कोई और नहीं बल्कि इमशा रहमान है। वे मूल रूप से पाकिस्तान की रहने वाली हैं। 22 साल की इमशा का जन्म उत्तर पाकिस्तान के इलाके में हुआ है। लंबे समय से वह पाकिस्तान की पॉपुलर सोशल मीडिया इन्फुलएंसर के तौर पर जानी जाती हैं। इतना ही नहीं टिकटॉक स्टार के जरिए उन्होंने अपनी पहचान बनाई है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम और टिकटॉक पर अपने कमाल के कंटेंट की वजह से वे फैंस को बेहद पसंद आती है।

करोड़ों में है फॉलोअर्स

Viral Mms
Viral Mms

अपने वीडियोज में वह ब्यूटी टिप्स, डेली लाइफ और लेटेस्ट फैशन से संबंधित जानकारियां देती रहती हैं। आलम ये है कि टिकटॉक और इंस्टाग्राम पर उनके फॉलोअर्स की संख्या करोड़ों में है। लेकिन फिलहाल वायरल लीक वीडियो को लेकर इशमा का नाम चर्चा का विषय बन गया है। इस आपत्तिजनक वीडियो को लेकर इमशा के बारे में खूब बातें की जा रही हैं।

हालांकि इस बात को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की जा सकती है कि ये लीक वीडियो इमशा का है या फिर AI टेक्नोलॉजी के बढ़ते गलत इस्तेमाल के चलते किसी ने डीपफेक वीडियो तैयार किया है। बता दें कि हाल ही में इमशा से पहले मशहूर पाकिस्तानी टिकटॉक स्टार मिनाहिल मलिक का भी ऐसा ही एमएमएस वीडियो वायरल हुआ था।

सोशल मीडिया से बनाई दूरी

Viral Mms
Viral Mms

इस लीक प्राइवेट को मद्देनजर को रखते हुए इमशा रहमान ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। हालांकि, इस मामले पर उन्होंने किसी तरह की बयानबाजी नहीं की है। बस अपने इंस्टाग्राम (Imsha Instagram) और टिकटॉक अकाउंट को डिएक्टिवेट कर दिया है और सोशल मीडिया से दूरी बना ली है। बता दें कि उनका ये वीडियो धड़ल्ले से वायरल हो रहा है, जिससे इमशा का नाम उछाला जा रहा है।

द ग्रेट खली से भी लंबा हैं पंजाब का ये पुलिसवाला, खड़े-खड़े छू लेता है छत, पहनता है 19 नंबर का जूता