Maha Kumbh 2025 : उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में 13 जनवरी से महाकुंभ (Maha Kumbh 2025) शुरू होने जा रहा है। यह महाकुंभ 144 साल बाद आयोजित होने जा रहा है। इसमें बार लाखों श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद की जा रही है। साथ ही देश ही नहीं बल्कि दुनिया के विभिन्न देशों से भी श्रद्धालु आने की संभावना है। ऐसे में अब अडानी ग्रुप ने आने वाले श्रद्धालुओं के लिए अनोखी व्यवस्था शुरू की है।
अडानी-इस्कॉन Maha Kumbh 2025 में हुए एक
अडानी ग्रुप ने लोगों की सेवा के उद्देश्य से गुरुवार को धार्मिक संस्था इस्कॉन के साथ मिलकर प्रयागराज में 13 जनवरी से 26 फरवरी तक आयोजित होने वाले महाकुंभ (Maha Kumbh 2025) में ‘महाप्रसाद सेवा’ शुरू करने का फैसला किया है। इस ‘महाप्रसाद सेवा’ के जरिए अडानी ग्रुप महाकुंभ में आने वाले लाखों श्रद्धालुओं को मुफ्त भोजन कराएगा। इस सेवा कार्य में योगदान देने के लिए अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी ने इस्कॉन के गुरु प्रसाद स्वामी जी से मुलाकात भी की।
दोनों मिलकर बांटेंगे महाप्रसादी
अडानी ग्रुप और इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर कृष्णा कॉन्शियसनेस (इस्कॉन) ने प्रयागराज में महाकुंभ मेला 2025 (Maha Kumbh 2025) में श्रद्धालुओं को भोजन परोसने के लिए हाथ मिलाया है। यह महाप्रसाद सेवा दोनों संस्थाओं द्वारा 13 जनवरी से 26 फरवरी तक महाकुंभ मेले की पूरी अवधि के दौरान प्रदान की जाएगी। पिछले गुरुवार को इस पहल के लिए इस्कॉन को धन्यवाद देने के लिए अडानी समूह के चेयरमैन गौतम अडानी ने इस्कॉन गवर्निंग बॉडी कमीशन (जीबीसी) के चेयरमैन गुरु प्रसाद स्वामी से मुलाकात की।
महाकुंभ के 40 स्थानों पर मिलेगी महाप्रसादी
इसके लिए दो रसोई स्थापित की हैं और महाकुंभ (Maha Kumbh 2025) क्षेत्र में 40 स्थानों पर श्रद्धालुओं के लिए महाप्रसाद सेवा उपलब्ध रहेगी। महाकुंभ मेले में महाप्रसाद सेवा के बारे में इस्कॉन गवर्निंग बॉडी कमीशन के चेयरमैन परम पूज्य प्रसाद स्वामी जी ने कहा, “अडानी ग्रुप हमेशा से कॉर्पोरेट जिम्मेदारी और समाज सेवा का बेहतरीन उदाहरण रहा है।
गौतम अडानी अपनी विनम्रता के लिए जाने जाते हैं। वे कभी बुलाए जाने का इंतजार नहीं करते, बल्कि निस्वार्थ भाव से सेवा करने के लिए खुद आगे बढ़ते हैं। हम उनके योगदान के लिए बेहद आभारी हैं। उनका काम हमें समाज को कुछ देने और मानवता की सेवा में एकजुट होने की प्रेरणा देता है।”
अडानी ग्रुप अन्य सुविधाएं भी कराएगा उपलब्ध
अडानी ग्रुप महाकुंभ (Maha Kumbh 2025) के दौरान दिव्यांगों, बुजुर्गों और बच्चों के लिए गोल्फ कार्ट भी उपलब्ध कराएगा। इससे वे आसानी से यात्रा कर सकेंगे। गोल्फ कार्ट (जिसे गोल्फ बग्गी या गोल्फ कार के नाम से भी जाना जाता है) एक छोटा मोटर चालित वाहन है। इसका इस्तेमाल गोल्फ कोर्स के आसपास गोल्फरों को ले जाने के लिए किया जाता है।
यह भी पढ़ें : रश्मिका मंदाना के साथ हुआ बड़ा हादसा, बुरी तरह घायल हुई एक्ट्रेस! सलमान खान भी नहीं कर पाए मदद