Pakistan: पाकिस्तान (Pakistan) में अल्पसंख्यकों पर अत्याचार कोई नई बात नहीं है. पाकिस्तान में रहने वाले हिंदू समुदाय के लोग दशकों से उत्पीड़न का सामना कर रहे हैं. अब हिंदुओं पर अत्याचार की एक और चौंकाने वाली खबर यहाँ के सिंध प्रांत से आई है. जानकारी के अनुसार, सिंध प्रांत के हैदराबाद शहर में तीन नाबालिग हिंदू लड़कियों के साथ एक चौंकाने वाली घटना घटी है. इन लड़कियों का पहले अपहरण किया गया, फिर उनका धर्म परिवर्तन कराया गया और फिर मुस्लिम पुरुषों से उनकी शादी करा दी गई.
जानें क्या है पूरा मामला?
In an instance, three lives lost to #ForcedConversions in #Pakistan.
Three minor #Hindu girls, Lata, Meena, and Aneeta abducted near Sultanabad, Tando Allahyar, forcibly converted into #Islam and married to #Muslim Abductors.#SavePakistaniMinoritiesGirls pic.twitter.com/Ep4bRM1zjv— Voice of Pakistan Minority (Urdu) (@vopm_urdu) July 14, 2025
पाकिस्तान (Pakistan) में नाबालिग लड़कियों पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ अल्पसंख्यक हिंदू समुदाय के लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया है। इसके बाद पुलिस ने पीड़ित परिवारों की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर ली है. शिकायत में कहा गया है कि 13 जुलाई को सिंध प्रांत के संघार जिले से हिंदू समुदाय की 3 नाबालिग लड़कियों का अपहरण कर लिया गया। इसके बाद उन्हें जबरन इस्लाम धर्म कबूल करवाकर मुस्लिम पुरुषों से निकाह करा दिया गया।
Also Read…विमान हादसे ने ली सैकड़ों जिंदगियां! एयरपोर्ट से उड़ान भरी और कुछ ही मिनटों में हुआ बड़ा हादसा
अदालत में पेश हुई हिन्दू लड़कियां
बता दें कि तीनों लड़कियाँ बुधवार को सिंध उच्च न्यायालय की हैदराबाद पीठ के समक्ष पेश हुईं और स्वीकार किया कि उन्होंने स्वेच्छा से इस्लाम धर्म अपनाया है और मुस्लिम युवकों से शादी की है. लड़कियाँ अपने पतियों के साथ अदालत में पेश हुईं। सिंध मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष इकबाल अहमद ने घटना के संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को पत्र लिखा है और मामले की निष्पक्ष एवं स्वतंत्र जांच की मांग की है।
सिंध बाल विवाह निरोधक
अध्यक्ष इकबाल अहमद ने अपने पत्र में लिखा की “यदि लड़कियां नाबालिग साबित होती हैं, जैसा कि उनके माता-पिता ने दावा किया है, तो उनकी शादियां सिंध बाल विवाह निरोधक अधिनियम, 2013 के अंतर्गत आएंगी।” वहीं, हिंदू समुदाय से जुड़े एक संगठन के अध्यक्ष शिवा काछी ने कहा कि सिंध क्षेत्र में हिंदू लड़कियों का अपहरण, जबरन धर्म परिवर्तन और मुस्लिम पुरुषों से उनकी शादी की घटनाएं एक समस्या बन गई हैं।
Also Read…IPL2026: CSK में संजू सैमसन की एंट्री तय, पर RR बदले में धोनी के इस ‘बूढ़े’ खिलाड़ी पर लगाएगी दांव