Father sold his daughter: बेरोजगारी और गरीबी व्यक्ति को ऐसे मोड़ पर लाकर खड़ा कर देती है जहां वह न घर का रहता है और न घाट का. यदि किसी व्यक्ति के पास पैसा न हो तो समाज भी उसे घृणा की दृष्टि से देखता है. आज के समय में भी लोग इंसानों का सौदा करते हैं.
पटना से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है जहां एक मासूम बच्ची को पिता ने उसकी मां के सामने बेच (Father sold his daughter) दिया.
मां के सामने बेटी का सौदा

मामला बिहार के दानापुर के माल सलामी के भैंसानी टोला का है. पिता ने बेटी को बेच दिया (Father sold his daughter) इसकी सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आई और आरोपी पिता को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की और फिर उसकी पहचान पर नर्स को भी गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने जब नर्स से पूछताछ की तो पता चला कि बच्ची को सारण के रहने वाले एक दंपत्ति ने खरीदा है. इसके बाद पुलिस ने सारण में छापेमारी कर इस दंपत्ति को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने इनके पास से मासूम बच्ची को बरामद कर लिया. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.
Also Read…‘कमाल की बल्लेबाजी……एकतरफा जीत के बाद खुश नजर आए कप्तान पैट कमिंस, खिलाड़ियों का बढ़ाया हौसला
क्या रही होगी मजबूरी?
पुलिस ने पिता को अपनी बेटी को बेचने (Father Sold his Daughter) के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। पिता ने बताया कि वह काफी दिनों से बेरोजगार था. इस कारण घर में आर्थिक तंगी थी और परिवार का भरण-पोषण करना मुश्किल हो गया था. इस संबंध में उन्होंने दानापुर के एक निजी अस्पताल में काम करने वाली नर्स से बात की थी.
उन्होंने उससे कहीं नौकरी दिलाने में मदद करने का अनुरोध किया था. नर्स ने भी उन्हें आश्वासन दिया था कि वह जल्द ही इस बारे में कुछ करेगी. इस बीच संयोग से उनकी पत्नी कुछ दिनों के लिए मायके चली गईं.
नर्स ने दिया ऑफर

आरोपी पिता ने पुलिस को बताया कि एक दिन उसकी पत्नी की गैरमौजूदगी में नर्स ने उसे फोन कर उसकी बेटी को बेचने (Father Sold his Daughter) का प्रस्ताव दिया. उसने कहा कि उसे अपनी ढाई साल की बेटी को बेचने पर 40 हजार रुपये मिलेंगे. नर्स ने उसे भावनात्मक रूप से ब्लैकमेल किया.
उसने कहा कि वह अपनी बेटी को ठीक से खाना नहीं खिला रहा है. ऐसे में दूसरे परिवार के पास जाकर बच्ची का पालन-पोषण ठीक से हो सकता है. चूंकि वह पहले से ही परेशान था, इसलिए उसने इस सौदे के लिए हामी भर दी और नर्स के जरिए अपनी मासूम बेटी को दंपत्ति को सौंप दिया।
Also Read…इतने दिनों घर से निकलना होगा मुश्किल, आंधी-तूफान के साथ बारिश का होगा कहर