Viral Video : सोशल मीडिया पर आए दिन कुछ ना कुछ वीडियो वायरल (Viral Video) होती रहती है। कुछ अजीबो-गरीब होती है तो कुछ बहुत शानदार रहती है। ऐसे में एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें कुत्तों का आतंक दिख रहा है और उनका शिकार एक मासूम सी बच्ची हो रही है। लेकिन एक बूढ़ी माता ने उस लड़की की जान बचा ली।
10 आवारा कुत्तों ने किया एक लड़की पर हमला

राजस्थान के अलवर जिले के जेके नगर इलाके में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक 18 साल की लड़की पर आवारा कुत्तों के झुंड ने हमला कर दिया। यह घटना शुक्रवार शाम की बताई जा रही है। जब लड़की अपने घर के पास टहल रही थी। यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसका वीडियो (Viral Video) इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है।
वीडियो में देखा जा सकता है कि लड़की सड़क पर टहलते हुए फोन पर बात कर रही थी। तभी करीब 10 आवारा कुत्तों ने अचानक उस पर हमला कर दिया। उन्होंने लड़की को चारों तरफ से घेर लिया और कम से कम आठ बार काटा।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा ये वीडियो
कुत्तों के हमले से लड़की जमीन पर गिर गई और दर्द से चीखने लगी। वह दर्द और घबराहट में लड़ते हुए जोर-जोर से चिल्ला रही थी। इस बीच स्कूटी पर जा रही एक महिला ने गजब की बहादुरी दिखाई। स्कूटी सवार महिला ने अपना वाहन रोका और अपना बैग घुमाकर सभी कुत्तों को वहां से भगा दिया।
यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल (Viral Video) हो रहा है। वीडियो के कैप्शन से पता चलता है कि यह घटना राजस्थान के अलवर की एक कॉलोनी की है। यहां एक लड़की पर घर के बाहर कुछ कुत्तों ने हमला कर दिया।
स्कूटी सवार महिला ने बचाई लड़की की जान

वीडियो (Viral Video) में देखा जा सकता है कि लड़की टहल रही है लेकिन अचानक 8 से 9 कुत्तों का झुंड उस पर हमला कर देता है। इसके बाद वह जमीन पर गिर जाती है। वीडियो में साफ देखा और सुना जा सकता है कि लड़की खूब चिल्ला रही है। इस दौरान वे उसे काट भी रहे हैं।
इतने सारे कुत्तों को एक साथ लड़की पर हमला करते देख वहां से गुजर रही स्कूटी सवार महिला ने हिम्मत दिखाई और कुत्तों के झुंड को भगाकर लड़की को बचा लिया। महिला की हिम्मत की वजह से लड़की की जान बच गई।
जान बचाने के बाद भी महिला का किया अपमान

अलवर का यह वायरल वीडियो (Viral Video) सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर खूब देखा जा रहा है। यह घटना 7 मार्च की बताई जा रही है। कुछ ही देर में इस वीडियो को हजारों से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। वहीं, कई यूजर्स के रिएक्शन आ रहे हैं।
ज्यादातर यूजर्स आंटी की हिम्मत की तारीफ कर रहे हैं लेकिन इसी वीडियो (Viral Video) में दिख रहा है कि कुछ लोग उन्ही महिला को कुछ कहते दिख रहे हैं। और उसकी स्कूटी भी गिराते नजर आ रहे है। हालांकि ये समझ नहीं आ रहा है कि उस महिला के साथ बदसलूकी क्यों कि जा रही है।
यह भी पढ़ें : बेंच पर बैठने में PHD कर चुका हैं टीम इंडिया का ये खिलाड़ी, पिछले 10-15 मैचों से कर रहा सिर्फ कुर्सी गर्म