Income Tax : इन दिनों इनकम टैक्स (Income Tax) के नोटिस का सिलसिला चलता जा रहा है। हर किसी के पास इनकम टैक्स का नोटिस पहुंच रहा है। जहां पिछले सप्ताह अलीगढ़ में जूस की दुकान चलाने वाले एक व्यक्ति को आयकर विभाग की ओर से 7.79 करोड़ रुपये का नोटिस दिया गया था।
जिससे परिवार सदमे में है। अब एक बार फिर अलीगढ़ में एक लॉक स्प्रिंग वर्कर को ही करोड़ों का नोटिस पहुंचा दीया है।
ताला बनाने वाले को मिला Income Tax का नोटिस
उत्तरप्रदेश के अलीगढ़ में योगेश नाम के एक ताला बनाने वाले शख्स को इनकम टैक्स (Income Tax) की और से 11 करोड़ 11 लाख 85 हजार 991 रुपये का नोटिस दिया गया है। जिससे पीड़ित और उसका परिवार काफी परेशान है। जानकारी के मुताबिक योगेश जहां रहता है वहां बिजली का बिल न भरने की वजह से उसकी बिजली काट दी गई है।
योगेश आर्थिक तंगी से जूझ रहा है और ऐसे में आयकर का नोटिस मिलने से उसकी परेशानी और बढ़ गई है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया एक्स पर वायरल हो रहा है।
आयकर विभाग ने थमाया 11.11 करोड़ का नोटिस
योगेश शर्मा का कहना है कि कुछ महीने पहले आयकर विभाग (Income Tax)(Income Tax) ने उसे 10 लाख रुपये का नोटिस भेजा था। अभी कुछ दिन पहले अलीगढ़ के एक जूस विक्रेता को भी करीब 7.79 करोड़ रुपये का आयकर नोटिस मिला था। जिसके बाद से वह भी काफी परेशान है।
मीडिया से बात करते हुए योगेश ने बताया कि आयकर विभाग ने 11 करोड़ 11 लाख का नोटिस भेजा था। यह ऐसा था कि हम लोग चौंक गए।
पीएम मोदी से लगाई योगेश ने न्याय की गुहार
#अलीगढ़ : आर्थिक तंगी से जूझ रहे स्प्रिंग कारीगर योगेश शर्मा को आयकर विभाग से 11 करोड़ 11 लाख 85 हजार 991 रुपये का नोटिस मिला, जिससे उनका परिवार सदमे में है। मजदूरी कर ताले की स्प्रिंग बनाने वाले योगेश किराए के मकान में रहते हैं, जहां पैसे न होने के कारण बिजली कट गई है… pic.twitter.com/YiiEz3VHse
— UttarPradesh.ORG News (@WeUttarPradesh) March 31, 2025
मीडिया से बात करते हुए योगेश ने बताया कि उनके पास नोटिस का जवाब देने के लिए वकील की फीस देने के लिए भी पैसे नहीं है। आर्थिक तंगी से जूझ रहे परिवार की यह हालत है वह किराए के मकान में रह रहा है।
योगेश ने आयकर (Income Tax) विभाग के पोर्टल पर अपना पक्ष रखा। आयकर विभाग से नोटिस मिलने के बाद योगेश ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सरकार से न्याय की गुहार लगाई है।
15 पैन कार्ड धारकों को मिले ये नोटिस
खबर की माने तो जिले में करीब 15 पैन कार्ड धारक ऐसे हैं जिनके नाम का दुरुपयोग कर फर्जी फर्म बनाकर कारोबार किया गया है। सभी को आयकर (Income Tax) विभाग की ओर से नोटिस जारी किए गए हैं। आयकर अधिकारी का कहना है कि विभाग के इनसाइट पोर्टल से जानकारी मिली है। इसी आधार पर करदाताओं को नोटिस जारी किए जा रहे हैं। अब शक की सुई पैन कार्ड बनवाने वाले और उस व्यक्ति की ओर ज्यादा घूम रही है।
यह भी पढ़ें : पूरा IPL 2025 बेड पर लेटे-लेटे निकाल देगा ये खिलाड़ी, फ्रेंचाइजी पर बन चुका है बोझ