Lavish Wedding: 2024 का शादियों (Lavish Wedding) का सीजन खत्म हो चुका है। लेकिन अब हनीमून पर जाने से पहले नवविवाहित जोड़ों के लिए एक नई परेशानी खड़ी हो गई है। जिन शादियों में सितारे शामिल हुए और करोड़ों रुपये खर्च किए गए, वे अब आयकर विभाग के रडार पर हैं। पिछले कुछ महीनों में देशभर में कई भव्य शादियां हुईं। जिनमें लाखों से लेकर करोड़ों रुपये तक की बेहिसाब रकम खर्च की गई और अब इन खर्चों की जांच शुरू हो गई है। ये शादियां (Lavish Wedding) खासकर उन हाई प्रोफाइल परिवारों की थीं, जिन्होंने बॉलीवुड हस्तियों और बड़े कारोबारियों को आमंत्रित किया था और ये शादियां अपनी भव्यता के कारण खास सुर्खियों में रहीं।
शाही शादियों पर इनकम टैक्स कि छापेमारी शुरू
अगर आप शाही शादी (Lavish Wedding) करने की योजना बना रहे हैं, तो आप आयकर की जांच के दायरे में आ सकते हैं। आयकर अधिकारियों ने उन शाही शादियों की जांच शुरू कर दी है, जिनमें करोड़ों रुपये खर्च किए गए हैं। आयकर विभाग ने 7500 करोड़ रुपये की बेहिसाबी नकदी की जांच की है। इनकम टैक्स की नजर अब ऐसी ही आलिशान शादियों पर है। रिपोर्ट्स के मुताबिक जयपुर में करीब 20 बड़े वेडिंग प्लानर्स के यहां टैक्स की छापेमारी चल रही है। ऐसा इसलिए क्योंकि विभाग को शक है कि पिछले एक साल में इन भव्य शादी समारोहों (Lavish Wedding) के आयोजन में करीब 7500 करोड़ रुपये की बेहिसाबी नकदी खर्च की गई।
जयपुर, बेंगलुरु समेत अन्य वेडिंग प्लानर्स पर छापे
इन दिनों शादियों (Lavish Wedding) को यादगार बनाने के लिए खूब पैसे खर्च किए जा रहे हैं। लेकिन अब इनकम टैक्स विभाग की नजर इन शादियों पर है। रिपोर्ट में कहा गया है कि फर्जी बिल बनाने वाले संदिग्ध एंट्री ऑपरेटर, हवाला एजेंट और खच्चर खाते हैं। हैदराबाद और बेंगलुरु स्थित पार्टनर्स के साथ मिलकर यह धंधा चलाते हैं। जो अमीरों के घरों में होने वाली भव्य शादियों के दम पर फल-फूल रहा है। इनकम टैक्स विभाग ने इसी हफ्ते छापेमारी शुरू की है जो अगले कुछ दिनों तक जारी रहेगी। इस छापेमारी के दौरान आयकर विभाग नकद में किए गए उन लेन-देन का पता लगाएगा जिसमें 50 से 60 फीसदी पैसा वेडिंग प्लानर्स (Lavish Wedding) के साथ मिलकर खर्च किया गया है।
टैक्स अधिकारियों कि लक्ज़री शादियों पर पैनी नजर
रिपोर्ट में सूत्र ने कहा कि यह जांच विदेशों में खूबसूरत जगहों पर होने वाली डेस्टिनेशन वेडिंग (Lavish Wedding) तक पहुंच सकती है। जिसमें मेहमानों और सितारों को लाने-ले जाने के लिए चार्टर्ड फ्लाइट बुक की जाती हैं। टैक्स अधिकारी ने कहा कि इनके द्वारा अपनाए गए तरीकों से पता चलता है कि लग्जरी वेडिंग क्लाइंट अपने-अपने स्थानों पर हाई-प्रोफाइल इवेंट प्लानर्स से संपर्क करते हैं। जो सीधे राजस्थान के इवेंट प्लानर्स से संपर्क करते हैं जो लग्जरी होटल, टेंट हाउस, कैटरर्स, फ्लोरिस्ट और सेलिब्रिटी मैनेजरों के साथ मिलकर शादी (Lavish Wedding) की योजना बनाते हैं।
यह भी पढ़ें : पाकिस्तान में गाय के गोबर से दौड़ रही हैं बसें, पड़ोसी देश के कमाल की दुनियाभर में हुई वाह-वाही