Ind Vs Sa

IND vs SA : भारतीय टीम और साउथ अफ्रिका के बीच खेले जा रहे सेंचुरियन टेस्ट (Centurion Test) का दूसरा दिन बारिश के कारण पूरी तरह से धुल गया था. जिसके कारण मैच के दूसरे दिन एक भी ओवर का खेल नहीं हो सका था. लेकिन मंगलवार को सेंचुरियन (IND vs SA) में मौसम अच्छा रहा और समय पर तीसरे दिन का खेल शुरू हुआ.

327 रन पर आल आउट हुई भारतीय टीम

Ind Vs Sa Centurion Test

भारत के लिए तीसरे दिन की शुरुआत अच्छी नहीं रही और दिन के चौथे ओवर में ही राहुल की शानदार शतकीय पारी का अंत हो गया. बता दें कि केएल राहुल (KL Rahul) ने तीसरे दिन अपनी पारी में सिर्फ एक रन जोड़ 123 पर कगिसो रबाडा का शिकार बने. वहीं, अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) भी फिर कुछ खास नहीं कर सके और वह 48 रन बनाकर पवेलियन की ओर लौट गए. इसके बाद एक-एक करके सभी विकेट गिरते चले गए. हालांकि अंत में जसप्रित बुमराह (Jasprit Bumrah) और मोहम्म सिराज (Mohammad Siraj) ने अंतिम विकेट के लिए 19 रन जोड़े और पूरी भारतीय टीम 105.3 ओवर में 327 रन पर आल आउट हो गई.

कगिसो रबाडा और एनगिडी की शानदार गेंदबाजी

Lungi Ngidi

साउथ अफ्रीका ( South Africa) के लिए मैच में तेज गेंदबाज लुंगी एनगिडी (Lungi Ngidi) और कगिसो रबाडा (Kagiso Rabada) ने शानदार गेंदबाजी करते हुए मैच के तीसरे दिन टीम की मैच में वापसी कराई. रबाडा और एनगिडी की कसी हुई गेंदबाजी के आगे भारतीय बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाए और एक-एक करके भारतीय टीम (Team India) के विकेट गिरते गए. लुंगी एनगिडी (Lungi Ngidi) ने शानदार गेंदबाजी करते 24 ओवर में 71 रन खर्च करते हुए 6 विकेट हासिल किए. वहीं, कगिसो रबाडा (Kagiso Rabada) ने 26 ओवर में 72 रन देकर 3 विकेट हासिल किए. वहीं, मार्को एनसीन ने जसप्रित बुमराह के रुप में अपना पहला विकेट हासिल किया.

सेशन में हुआ बदलाव

Centurion Test Ind Vs Sa

बता दें कि सेंचुरियन टेस्ट (Centurion Test) में दूसरे दिन का खेल खराब होने के बाद आज कुछ बदलाव किए गए है. जिसके तहत आज 90 ओवर की बजाय 98 ओवर का मैच खेला जाएगा. जिसके लिए हर सेशन का समय भी बढ़ाया गया है. पहला सेशन- 1.30-3.30pm ,दूसरा सेशन- 4.10-6.40pm और तीसरा सेशन- 7.00-9.00pm तक खेला जाएगा.