India-Is-Drowned-In-Grief-24-Hours-After-The-Death-Of-Shefali-Jariwala-A-Famous-Star-Also-Said-Goodbye-At-The-Age-Of-48

Death: टीवी एक्ट्रेस और रियलिटी शो स्टार ‘कांटा लगा गर्ल’ शेफाली जरीवाला अब इस दुनिया में नहीं रहीं। 42 साल की उम्र में उनका आकस्मिक निधन हो गया है। उनकी अचानक मौत (Death) ने टेलीविजन इंडस्ट्री को झकझोर कर रख दिया है और उनके फैंस को गहरा सदमा पहुंचाया है। फैंस अभी शेफाली की मौत से पूरे तरीके से उभरे भी नहीं थे कि उनकी मौत के 24 घंटे बाद ही एक और मशहूर सितारे ने 48 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया है।

Death : 48 साल की उम्र में हुआ निधन

Death
Death

बिग बॉस फेम शेफाली जरीवाला की अचानक मौत के बाद देश भर में मातम छाया हुआ है। इसी बीच हरियाणा से एक बेहद दुखद खबर सामने आई है। दरअसल, हरियाणा पुलिस की एक होनहार और ईमानदार 48 वर्षीय आईपीएस ऑफिसर का निधन (Death) हो गया है। इस आईपीएस अधिकारी की मौत से पूरे हरियाणा पुलिस विभाग में शोक का माहौल है। राजनेता से लेकर पुलिस महानिदेशक तक उनके निधन पर शोक व्यक्त कर रहे हैं। हम बात कर रहे हैं हरियाणा कैडर के 2012 बैच की आईपीएस अधिकारी स्मिति चौधरी की, जिनका 27 जून को निधन हो गया था।

यह भी पढ़ें: शर्मा जी का दिल भी निकला आशिक मिजाज, स्कूल में ही कर चुके हैं 3 बार प्यार का इज़हार

इस वजह से हुई मौत

आपको बता दें, आईपीएस स्मिति चौधरी ने 48 साल की उम्र में बीमारी से जूझने के बाद इस दुनिया को अलविदा (Death) कह दिया। वह सितंबर 2023 से अंबाला के हरियाणा भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) में पुलिस अधीक्षक (SP) के पोस्ट पर तैनात थीं। इस दौरान उनकी तबीयत काफी खराब हो गई थी, जिसकी वजह से वह लंबे समय से मेडिकल लीव पर थीं। स्मिति चौधरी ने बीमारी से लंबी लड़ाई लड़ी, लेकिन वह उससे जीत नहीं पाईं। वह अपने पीछे पति राजेश कुमार और दो बच्चों को छोड़ कर गई हैं। उन्होंने अपनी आखिरी सांसें नासिक में इलाज के दौरान ली थीं।

कौन थी स्मिति चौधरी

आईपीएस स्मिति चौधरी मूल रूप से हरियाणा के जींद जिले के डूमरखां कलां गांव की रहने वाली थीं। उनका जन्म 15 अगस्त 1976 को हुआ था। आपको बता दें, स्मिति चौधरी साल 2004 में हरियाणा पुलिस विभाग का हिस्सा बनी थीं। उन्होंने पुलिस उपाधीक्षक के तौर पर अपने करियर की शुरुआत की। उन्होंने हरियाणा के अलग-अलग जिलों में कई पोस्ट पर काम किया है।

स्मिति चौधरी ने पंचकूला डीएसपी के तौर पर भी काम किया। उनके काम को देखते हुए साल 2012 में उन्हें आईपीएस कैडर में शामिल किया गया। इसके बाद उन्होंने एसपी और राज्य सतर्कता ब्यूरो के अलावा दादरी जिले में जिला पुलिस प्रमुख के तौर पर भी अपनी सेवा दी। उनकी रिटायरमेंट डेट 31 अगस्त 2036 थी।

यह भी पढ़े: ₹500 में वीडियो, ₹2000 में लाइव! सोशल मीडिया से नहीं हुई कमाई, तो हैदराबाद के कपल ने शुरू किया इंटिमेसी का शो

Kamakhya Reley is a journalist with 3 years of experience covering politics, entertainment, and sports. She is currently writes for HindNow website, delivering sharp and engaging stories that connect with...