Indian Army : भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच भी पड़ोसी मुल्क नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। एक तरफ पाकिस्तानी सेना सीमा पर बार-बार सीजफायर का उल्लंघन कर रही है।
इसके चलते भारतीय सेना (Indian Army) भी पाकिस्तानी सेना को मुंहतोड़ जवाब दे रही है। वहीं अब जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में फिर से पाकिस्तान की नापाक हरकत सामने आई है।
किश्तवाड़ में Indian Army का अभियान जारी
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इलाके में दो से तीन आतंकियों के छिपे होने की खबर है। आतंकियों को सुरक्षाबलों ने घेर लिया है। जानकारी के मुताबिक पिछले 24 घंटे से किश्तवाड़ जिले के सिंघपुरा और चतरू इलाके में सेना का तलाशी अभियान जारी है।
बताया जा रहा है कि यहां के जंगलों में 2-3 आतंकी छिपे हुए हैं। सेना (Indian Army) ने पूरे इलाके को घेर लिया है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि जम्मू-कश्मीर पुलिस, भारतीय सेना और अर्धसैनिक बलों के संयुक्त घेराबंदी की है।
इलाके में तीन से चार आतंकी छुपे होने की आशंका
तलाशी अभियान के बाद इलाके में जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) के तीन से चार आतंकियों के समूह के फंसे होने की आशंका है। अधिकारियों ने स्थानीय पुलिस द्वारा दी गई “सटीक खुफिया जानकारी” के आधार पर ऑपरेशन शुरू किया।
गौरतलब है कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान को अब समझ आ गया है कि वह भारत से इस तरह नहीं निपट सकता। ऐसे में वह आतंकियों के जरिए घाटी में अशांति फैला रहा है।
आतंकियों से हुई मुठभेड़ में एक जवान शहीद
जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में गुरुवार को मुठभेड़ में सेना का एक जवान शहीद हो गया। जवान की पहचान गायकर संदीप के रूप में हुई है। वह 12 साल 4 महीने और 25 दिन पहले ही सेना (Indian Army) में भर्ती हुआ था।
संदीप 9 महीने पहले ही मराठा आरआर में बटालियन में शामिल हुआ था। हालांकि किश्तवाड़ में अभी भी मुठभेड़ जारी है। हालात को देखते हुए सेना और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए हैं।
आतंकियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन जारी
यह मुठभेड़ किश्तवाड़ के चटरू सबडिवीजन के सिंहपोरा इलाके में हुई। आतंकियों की संख्या तीन से चार है। पहलगाम की घटना से पहले इसी इलाके में तीन आतंकी मारे गए थे।
यह इलाका कश्मीर के अनंतनाग से सटा हुआ है। संभव है कि ये आतंकी भी कश्मीर से आए हों। आतंकी जैश मोहम्मद के बताए जा रहे हैं। फिलहाल आतंकियों की तलाश में एरिया 4 में सर्च ऑपरेशन जारी है।
यह भी पढ़ें : गैंग बना ली गुरू मां ने! पति की हत्या कर जंगल में जलाया, 3 छात्रों के साथ मिल रची खौफनाक साजिश