Indian Player Ki Accident Me Hui Maut
indian player ki accident me hui maut

Player: खेल जगत में कभी-कभी ऐसी घटनाएं घट जाती है, जिन्हें कभी कोई नहीं भूल जाता है. ऐसा ही एक खतरनाक एक्सीडेंट भारतीय खिलाड़ी ऋषभ पंत का, 30 दिसंबर 2022 को हुआ था. जब उनकी तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकरा गई और उसमें आग लग गई थी. इस भयानक हादसे में पंत को गंभीर चोटें आईं थी. लेकिन भगवान की कृपा से उनकी जान बच गई. वहीं, अब एक ओर भारतीय खिलाड़ी (Player) का एक्सीडेंट हो गया है. हालांकि वो पंत की तरह लकी नहीं रहे और दुनिया को अलविदा कह दिया. आइए तो जानते क्या है पूरा मामला.

गैस सिलेंडर से भरे ट्रक ने मारी टक्कर

दरअसल, हम जिस खिलाड़ी (Player) की बात कर रहे हैं वो भारत की नेशनल लेवल हॉकी प्लेयर जूली यादव है. उनकी लखनऊ में एक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई है.जानकारी के अनुसार, वह एलडीए कॉलोनी स्थित एलपीएस स्कूल में खेल शिक्षिका के रूप में काम करती थी. जूली पिछले दिनों एक अंतर-विद्यालयीय बैडमिंटन चैंपियनशिप की तैयारियों में जुटी हुई थीं.

23 वर्षीय जूली अपने घर से जल्दी में स्कूल पहुंच गई. लेकिन बाद में उन्हें अहसास हुआ कि वह अपना फोन भूल आई हैं. फोन वापिस लेने के वह स्कूल से फिर से अपनी होंडा शाइन मोटरसाइकिल से घर जा रही थी, लेकिन रास्ते में गैस सिलेंडर से भरे ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी. फिर ट्रक का पहिया जूली (Player) के शरीर पर चढ़ गया. चश्मदीद गवाहों ने बताया कि ड्राइवर मौके से फरार था और उन्होंने तुंरत एंबुलेंस बुलाई. लेकिन अस्पताल पहुंचने तक जूली दम तोड़ चुकी थी. डॉक्टरों ने भी उन्हें मृत घोषित कर दिया था.

जूली की मौत पर स्कूल ने क्या कहा?

जूली यादव (Player) की मौत से उनके परिवार और दोस्तों को गहरा सदमा लगा है. अपनी बेटी को खोने के बाद जूली के पिता के आंसू नहीं रूक रहे हैं. करीबा रिश्तेदारों के अनुसार, जूली बहुत ही प्यारी लड़की थीं जो हर किसी की मदद के लिए हर वक्त तैयार रहती थी. अपनी स्वभाव की वजह से ही जूली को हर कोई बहुत प्यार करता था. गौरतलब है कि जूली की मौत की खबर सुनते ही पूरे कॉलोनी में शोक की लहर दौड़ गई.

बता दें कि जूली ने अप्रैल 2025 में ही एलपीएस स्कूल में बतौर शिक्षिका के रूप में कार्यरत हुई थी. स्कूल के प्रधानाचार्य राकेश सिंह ने जूली (Player) की मौत की खबर पर दुख जताते हुए कहा कि, वह रविवार को होने वाले बैडमिंटन टूर्नामेंट की तैयारी कर रहीं थी. जिसमें एलपीएस स्कूल की 8 शाखाओं के सभी स्टूडेंट भाग लेने वाले थे. लेकिन उनकी मौत की खबर ने सभी को हैरान कर दिया है.

जूली (Player) के परिवार की शिकायत पर पारा पुलिस थाना ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है. अब पुलिस सीसीटीवी फुटेज के जरिये ट्रक को ढूंढने की कोशिश कर रही है. मीडिया से बात करते हुए थाना प्रभारी ने बताया कि, जल्द से जल्द आरोपी को पकड़ने की कोशिश की जा रही है.

ये भी पढ़ें: हॉस्पिटल में जिंदगी मौत की जंग लड़ रहा ये स्टार खिलाड़ी, ऋषभ पंत से भी ज्यादा खतरनाक हुआ कार एक्सीडेंट

Preeti Baisla is a content writer and editor at hindnow, where she has been crafting compelling digital stories since 2022. With a sharp eye for trending topics and a flair for impactful storytelling,...