Indian-Railway-Cancelled-The-Train-Till-17-Sep
Indian Railway : भारतीय रेलवे (Indian Railway) दुनिया की चौथी सबसे बड़ी रेल व्यवस्था है. प्रतिदिन लाखों यात्री भारतीय रेलवे से यात्रा करते हैं. जहां रेलवे ने अपने यात्रियों के लिए हजारों की संख्या में ट्रेन चलती है. इतनी बड़ी संख्या में ट्रेनें चलाने के बाद भी कई बार उनके रख-रखाव के कारण भारतीय रेलवे में बहुत सारी ट्रेनें कैंसिल हो करनी पड़ती हैं. सितंबर महीने में भी भारतीय रेलवे (Indian Railway) ने कई ऐसी ट्रेनों को कैंसिल किया है. अगर आप भी सितंबर महीने में ट्रेन से जाने की तैयारी में हैं. तो फिर आपको मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है.

Indian Railway ने 17 सितंबर तक यात्रा पर लगाई रोक

Indian Railway
दरअसल दक्षिण-पूर्व मध्य रेलवे (Indian Railway) में विकासात्मक कार्य को देखते हुए रेल प्रशासन ने 14 एक्सप्रेस ट्रेनों का संचालन 10 से 17 सितंबर तक अलग-अलग तिथियों में रद्द करने की घोषणा की है. भारतीय रेलवे (Indian Railway) से मिली जानकारी के अनुसार भारतीय रेलवे ने पलवल रेलवे स्टेशन पर रेल लाइन बढ़ाने के लिए नेशनल इंटरलॉकिंग और नॉन इंटरलॉकिंग का काम शुरू कर दिया है. यह काम 4 सितंबर से लेकर 17 सितंबर तक के बीच जारी रहेगा.

विकास कार्यों के चलते Indian Railway ने बंद की सेवाएं

Indian Railway
इसके चलते ही उत्तर रेलवे ने 4 सितंबर से लेकर 17 सितंबर के बीच कई ट्रेनों को रद्द कर दिया है जिससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. अगर आप भी ट्रेन (Indian Railway) से जाने की तैयारी में थे तो बेहतर है पहले इन कैंसिल ट्रेनों की सूची की जांच कर लें. नहीं तो आपको परेशानी उठानी पड़ सकती है. यात्रा पर जाने से पहले आप एक बार कैंसिल की गई ट्रेनों की सूची अवश्य जांच लें. ताकि आपको किसी परेशानी का सामना ना करना पड़े.

निरस्त की जाने वाली 14 ट्रेनों की सूची

Indian Railway
वहीं रेलवे (Indian Railway) ने चार एक्सप्रेस ट्रेनों को परिवर्तित मार्ग से रवाना किया और एक मेमू स्पेशल ट्रेन को शॉट टर्मिनेशन और शॉट ओरिजिन कर चलाएगी. बड़े पैमाने पर टिकटों का आवंटन रद्द होने से यात्रियों को कुछ महीने पहले से आरक्षण करा कर यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. ये ट्रेनें इस प्रकार हैं :-
1. 20171 रानी कमलापति-निजामुद्दीन वंदे भारत एक्सप्रेस 17 सितंबर को प्रारंभिक स्टेशन से रवाना नहीं होगी.
2. 20172 निज़ामुद्दीन-रानी कमलापति वंदे भारत एक्सप्रेस अपने नियत रेलवे स्टेशन से 17 सितंबर को रवाना नहीं होगी.
3. 11057 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-अमृतसर एक्सप्रेस अपने स्टेशन से 4 से 15 सितंबर तक बंद रहेगी.
4. 11058 अमृतसर-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस एक्सप्रेस अपने रेलवे स्टेशन से 6 से 17 सितंबर तक बंद रहेगी.
5. 12405 भुसावल-निजामुद्दीन गोंडवाना एक्सप्रेस अपने आरंभिक स्टेशन से 8, 10 और 15 सितंबर को बंद रहेगी.
6. 12406 निज़ामुद्दीन-भुसावल गोंडवाना एक्सप्रेस अपने नियत स्टेशन से 6, 8, 13 और 15 सितंबर को बंद रहेगी.
7. 12919 डॉ. कॉमम नगर-श्री माता वैष्णोदेवी कटरा मालवा एक्सप्रेस अपने आधिकारिक स्टेशन से 5 से 16 सितंबर तक बंद रहेगी.
8. 12920 श्री माता वैष्णोदेवी कटरा-डॉ. अंबेडकर नगर मालवा एक्सप्रेस अपने आधिकारिक स्टेशन से 6 से 17 सितंबर तक नहीं चलेगी.
9. 14623 सिवनी-फ़िरोज़पुर छावनी पातालकोट एक्सप्रेस अपने आधिकारिक स्टेशन से 5 से 16 सितंबर तक बंद रहेगी.
10. 14624 फिरोजपुर छावनी-सिवनी पातालकोट एक्सप्रेस अपने आधिकारिक स्टेशन से 6 से 17 सितंबर तक बंद रहेगी.
11. 19325 इंदौर-अमृतसर एक्सप्रेस अपने आधिकारिक स्टेशन से 6, 10 और 13 सितंबर को नहीं चलेगी.
12. 19326 अमृतसर-इंदौर एक्सप्रेस अपने आधिकारिक स्टेशन से 8, 12 और 15 सितंबर को नहीं चलेगी.
13. 22125 नागपुर-अमृतसर एक्सप्रेस अपने निय्यत स्टेशन से 7 और 14 सितंबर को नहीं चलेगी.
14. 22126 अमृतसर-नागपुर एक्सप्रेस अपने आधिकारिक स्टेशन से 9 और 16 सितंबर को नहीं छूटेगी.

इन ट्रेनों के भी 2 ट्रिप होंगे निरस्त

Indian Railway
रीवा-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-रीवा एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 2-2 ट्रिप निरस्त करने का निर्णय लिया गया है.
1. गाड़ी संख्या 02185 रीवा-सीएसएमटी स्पेशल ट्रेन अपने स्टेशन रीवा से 8 और 15 सितंबर तक नहीं चलेगी.
2. गाड़ी संख्या 02186 रेलवे स्टेशन-रीवा स्पेशल ट्रेन 9 और 16 सितंबर को नहीं रवाना होगी.
बता दें इन ट्रेनों से यात्रा करने वाले यात्रियों को पहले ही सूचित किया जा रहा है ताकि बाद में उनके किसी भी तरीके कि परेशानी का सामना नहीं करना पड़े.

यह भी पढ़ें : सालों बाद खत्म हुई हनी सिंह और बादशाह की दुश्मनी, दोस्ती का बढ़ाया हाथ, कहा – ‘दूसरों की वजह से……’

मेरा नाम यश शर्मा है। मूलतः मैं राजस्थान के झालावाड़ जिले के भवानीमंडी क़स्बे...