Instagram: आज सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम (Instagram) सिर्फ फोटो या रील देखने का टाइमपास नहीं रह गया है, बल्कि यह लाखों लोगों के लिए कमाई का मजबूत जरिया बन चुका है। जैसे ही किसी रील पर व्यूज बढ़ते हैं, लोगों के मन में सबसे पहला सवाल यही उठता है कि आखिर इंस्टाग्राम पर 10 हजार व्यूज आने पर कितने पैसे मिलते हैं? लेकिन सच्चाई यह है कि इसका जवाब इतना सीधा नहीं है। वजह यह कि इंस्टाग्राम पर कमाई सिर्फ व्यूज की संख्या से नहीं, बल्कि इस बात से तय होती है कि आप किस मोनेटाइजेशन तरीके से पैसा कमा रहे है।
Instagram व्यूज से कैसे मिलते है पैसे?

दरअसल, भारत में इंस्टाग्राम (Instagram) अभी हर यूज़र को व्यूज के बदले सीधे पैसे नहीं देता। यानी आपकी रील पर 10 हजार व्यूज आ जाने से अपने आप अकाउंट में पैसे ट्रांसफर नहीं होते। कुछ देशों में इंस्टाग्राम का बोनस या क्रिएटर प्रोग्राम उपलब्ध है, लेकिन भारत में फिलहाल यह सुविधा बेहद सीमित क्रिएटर्स तक ही सिमटी हुई है। ऐसे में यहां कमाई का सीधा कनेक्शन व्यूज से नहीं, बल्कि उन दूसरे तरीकों से होता है जिनके जरिए क्रिएटर्स ब्रांड्स, प्रमोशन और ऑडियंस एंगेजमेंट से पैसा कमाते हैं।
यह भी पढ़ें: कैटरीना कैफ – विक्की कौशल ने बेटे का नाम किया रिवील,जानिए क्या है नाम का मतलब?पहली झलक वायरल
ब्रांड प्रमोशन से होती है असली कमाई
आपको बता दें, इंस्टाग्राम (Instagram) पर ज्यादातर क्रिएटर्स की कमाई ब्रांड प्रमोशन के जरिए होती है। अगर आपकी रील पर करीब 10 हजार व्यूज आते हैं और आपकी ऑडियंस एक्टिव व एंगेज्ड है, तो ब्रांड्स आपको प्रमोशनल पोस्ट या रील के लिए पैसे देने को तैयार हो सकते हैं। आमतौर पर छोटे क्रिएटर्स को 10 हजार व्यूज के बदले 500 रुपये से लेकर 2,000 रुपये तक की कमाई हो सकती है। हालांकि यह रकम फिक्स नहीं होती, क्योंकि यह पूरी तरह आपकी niche, एंगेजमेंट रेट और फॉलोअर्स की क्वालिटी पर निर्भर करती
किन फैक्टर्स से तय होती है कमाई
इंस्टाग्राम (Instagram) पर कमाई सिर्फ व्यूज गिनकर तय नहीं होती। आपकी वीडियो किस कैटेगरी (niche) की है, ऑडियंस किस देश की है, रील पर लाइक, कमेंट और शेयर कितने हैं और आपका अकाउंट कितना भरोसेमंद है, ये सभी फैक्टर कमाई पर सीधा असर डालते हैं। अगर 10 हजार व्यूज के साथ एंगेजमेंट मजबूत है, तो ब्रांड्स आपकी प्रोफाइल को ज्यादा वैल्यू देते हैं और पेमेंट भी बेहतर मिल सकती है।
यह भी पढ़ें: तेंदुलकर परिवार में बजेगी शहनाई, जल्द शादी के बंधन में बंधेंगे अर्जुन तेंदुलकर!
