Interesting Gk Question What Is That Thing Of Girls Which Becomes Smaller After Bathing?
Interesting GK Question What is that thing of girls which becomes smaller after bathing?

Interesting GK Question: लड़कियों की ऐसी कौन-सी चीज है जो नहाने के बाद छोटी हो जाती है? इसका जवाब देने में 99% लोग फ़ैल, अगर आप भी किसी सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हो तो आपकी परीक्षा में भी कई तरह के ऐसे सवाल जान-बूझकर पूछे जाते है जिसे देख आपके दिमाग का काम करना बंद कर देता है। ऐसे ही कुछ सवाल IAS के एग्जाम में भी पूछे जाते है। आज हम आपके लिए कुछ ऐसे सवाल लेकर आए हैं, जिनके बारे में शायद आपने पहले कभी ना सुना हो।

सवाल : ऐसी कौन सी चीज है जो हमें एक बार फ्री मिलती है लेकिन दूसरी बार नहीं?

जवाब : दांत।

सवाल: लड़की की ऐसी कौन-सी चीज है जो नहाने के बाद छोटी हो जाती है?

जवाब : चोटी।

सवाल: हम पानी क्यों पीते हैं?

जवाब : क्योंकि इसे न खाया जा सकता है और न चबाया।

सवाल: दुनिया में ऐसा कोनसा काम है जो इन्सान मरने के बाद भी कर सकता है?

जवाब : अंगदान।

सवाल: ऐसा कौन सा जीव है जो पानी में रहते हुए भी पानी नहीं पीता है?

जवाब : मेंढक।

निष्कर्ष:

इन सभी सवालों के जवाब देकर आप जिंदगी में बेहद स्मार्ट बन सकते हैं। ये ऐसे सवाल हैं जिन्हें शायद आपने अपनी अब तक की पूरी जिंदगी में कभी सुना ना हो लेकिन इन सवालों को पढ़ने के बाद आपका बंद दिमाग भी चलने लगेगा। आप घोड़े की रफ्तार से तेज अपने दिमाग को चलाने लगेगे।

ऐसे सवाल आईएस, यूपीएससी की तैयारी कर रहे बच्चों के लिए बेहद काम आते हैं। इंटरव्यू में उनसे इस तरह के ही सवाल किए जाते हैं। ताकि आप के आईक्यू को समझा जा सके की आप किस तरह से सोचते हैं और मुश्किलों से लड़ने की आप की कितनी क्षमता है।

मंदिर और चारों तरफ शहीदों की लाशें ही लाशें थी… जब बॉर्डर के इस सीन को याद कर फूट-फूटकर रोए सनी देओल

"