Aashana Chaudhary

Aashna Chaudhary : यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा दुनिया की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक है। आईएएस यानी भारतीय प्रशासनिक सेवा को सिविल सेवा का सर्वोच्च पद माना जाता है। कई युवा किसी दूसरी सेवा के आवंटित होने के बाद आईएएस बनने के लिए दोबारा परीक्षा देते हैं। यूपीएससी दुनिया की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक है। लाखों उम्मीदवार सिविल सेवा परीक्षा के लिए सालों पढ़ाई करते हैं। कई लोग यूपीएससी में सफलता पाने के लिए अपनी अच्छी-खासी नौकरी भी छोड़ देते हैं। बहुत कम उम्मीदवार यूपीएससी परीक्षा पास कर पाते हैं। ऐसी ही एक इंसान है आशना चौधरी (Aashna Chaudhary) जिन्होंने कभी हार नहीं मानी।

कड़ी मेहनत से आईपीएस ऑफिसर बनीं Aashna Chaudhary

Aashna Chaudhary

आशना चौधरी (Aashna Chaudhary) जिन्होंने इस परीक्षा को पास करने के लिए कई बार मेहनत की हैं। लेकिन आईपीएस आशना चौधरी इन सबसे अलग हैं। आईएएस आवंटित होने के बाद भी उन्होंने अपनी मर्जी से आईपीएस यानी भारतीय पुलिस सेवा में जाना चुना। आशना चौधरी उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले के पिलखुवा की रहने वाली हैं। वह खुद को ‘पीएचडी फैमिली’ का हिस्सा बताती हैं।

खुद को साबित करने के लिए चुना आईपीएस पद

Aashna Chaudhary

दरअसल, उनके घर में ज्यादातर लोग पीएचडी वाले प्रोफेसर हैं। ऐसे में उन (Aashna Chaudhary) पर खुद को साबित करने का काफी दबाव था। उनके पिता सरकारी नौकरी और खासकर सिविल सेवा से काफी प्रभावित थे। आशना चौधरी (Aashna Chaudhary) ने दिल्ली विश्वविद्यालय के लेडी श्री राम कॉलेज फॉर विमेन से अंग्रेजी साहित्य में बीए ऑनर्स किया है। स्नातक स्तर की पढ़ाई के ठीक बाद उन्होंने साउथ एशियन यूनिवर्सिटी से अंतरराष्ट्रीय संबंधों में मास्टर डिग्री के लिए पढ़ाई शुरू की।

बिना कोचिंग के मेहनत करती रहीं आशना

Aashna Chaudhary

उन्होंने एक एनजीओ के साथ भी काम किया है जो वंचित बच्चों को शिक्षित करने में मदद करता है। इसके साथ ही आशना चौधरी ने यूपीएससी परीक्षा देने का फैसला किया और पढ़ाई करने के बाद आशना (Aashna Chaudhary) ने फिर से परीक्षा दी, इस बार उनका प्रदर्शन बेहतर हुआ लेकिन वह केवल 2.5 अंकों से पीछे रह गईं। फिर आशना ने अपनी तैयारी की रणनीति बदली और 992 अंकों के साथ यूपीएससी परीक्षा के सभी चरण पास कर लिए।

तीसरे प्रयास में आशना ने पास की परीक्षा

Aashna Chaudhary

आशना चौधरी (Aashna Chaudhary) ने बिना किसी कोचिंग के लगन से पढ़ाई जारी रखी, उन्होंने 2022 में अपने तीसरे प्रयास में सफलता हासिल की और यह सफलता बिना किसी कोचिंग के मिली। उनकी रैंक 116 रही, जो बिना कोचिंग के बड़ी बात है। इसके बाद उन्हें अपनी पसंदीदा सेवा- भारतीय पुलिस सेवा (IPS) में सफलता मिली। IPS आशना चौधरी (Aashna Chaudhary) उत्तर प्रदेश की रहने वाली हैं। आशना चौधरी को सोशल मीडिया पर लाखों लोग फॉलो करते हैं, जिसकी वजह से उन्हें सोशल मीडिया सेलिब्रिटी भी कहा जाता है।

सोशल मीडिया पर काफी प्रसिद्ध हैं आशना

वह इंस्टाग्राम पर भी काफी लोकप्रिय हैं। इंस्टाग्राम पर उनके करीब 2.65 लाख फॉलोअर्स हैं। वह यहां अपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती हैं। आशना चौधरी सोशल मीडिया पर काफी लोकप्रिय हैं, खबर लिखे जाने तक उनके 278k फॉलोअर्स हैं। आशना चौधरी की यह छोटी सी कहानी एक बड़ी बात सिखाती है, कि आप जिस भी पद के लिए पढ़ाई करें, उसमें (Aashna Chaudhary) ईमानदारी के साथ अपना सर्वश्रेष्ठ दें, ऐसा करने से हर परीक्षा पास की जा सकती है।

यह भी पढ़ें : गौतम गंभीर के बाद एमएस धोनी बनेंगे टीम इंडिया के नए हेड कोच, जय शाह ने इस वजह से लिया ये बड़ा फैसला