Is-Your-Neighbor-Harassing-You-Is-Your-Boss-Troubling-You-Now-You-Can-Hire-Goons-Know-How-Much-They-Charge
Is your neighbor bothering you? Is your boss harassing you?

Goons: हाल ही में जापान में एक दिलचस्प सेवा चर्चा में आई है. रेंटल कोवाइहितो नाम की यह कंपनी ऐसे लोगों को किराए पर देती है जो सख्त और डरावने दिखते हैं. इनका काम ग्राहकों की समस्याओं को सुलझाने में मदद करना होता है, खासकर तब जब सामने वाला आसानी से सुनने को तैयार न हो.

इस कंपनी में ग्राहक ऐसे लोगों को काम पर रख सकते हैं जो दिखने में बेहद मज़बूत और डरावने लगते हैं. इसी बीच चलिए आगे जानते हैं कैसे किराये पर मिलेंगे गुंडे (Goons)?

कैसे होते हैं ये Goons?

Goons
Goons

कंपनी के अनुसार, ये लोग डरावने होते हैं क्योंकि आमतौर पर इनके सिर मुंडे गुंडे (Goons) होते हैं और शरीर पर गहरे टैटू होते हैं. इनके सामने खड़े होने मात्र से ही इतना असर होता है कि ज़्यादातर मामलों में आधे घंटे से भी कम समय में विवाद सुलझ जाता है.

इस सेवा की लोकप्रियता तब और बढ़ गई जब ट्विटर पर @yukitichqn (अब X) नाम के एक यूजर ने कंपनी की वेबसाइट के स्क्रीनशॉट शेयर किए. कुछ ही दिनों में इन तस्वीरों को 3 लाख से ज़्यादा बार लाइक और 36 हज़ार से ज़्यादा बार शेयर किया गया.

Also Read…आधी रात को अस्पताल क्यों पहुंचे रोहित शर्मा? क्या अचानक बिगड़ी तबियत? वायरल हुआ VIDEO

कोई करे परेशान तो इनसे लें मदद

कार्यालय में सहकर्मी को ताना मारना या उसके साथ दुर्व्यवहार करना, पड़ोसियों का लगातार शोरगुल, अपने जीवनसाथी या साथी को धोखा देना, पूर्व नियोक्ता या व्यावसायिक साझेदार से बकाया राशि वसूलना,यह कंपनी लोगों के बीच इसलिए लोकप्रिय हो रही है क्योंकि यह बच्चों को परेशान करने वाले गुंडे (Goons) से निपटती है क्योंकि कई बार लोग इन मुद्दों को खुद सुलझा नहीं पाते.

ऐसे में किसी डरावने दिखने वाले व्यक्ति को साथ ले जाना सामने वाले को झुका देता है. और मामला जल्दी सुलझ जाता है. यह हरकत देखकर कई लोगों ने कहा कि ये सब लोग ज़रूर याकूज़ा (जापानी गैंगस्टर) होंगे।

इनकी सर्विस फीस

कंपनी ने इस सेवा के लिए कीमत भी तय कर दी है. अगर आप आधे घंटे के लिए गुंडे (Goons) का लाभ उठाते हैं तो आपको 20,000 येन (करीब 140 अमेरिकी डॉलर) चुकाने होंगे. अगर किसी को तीन घंटे के लिए इसकी ज़रूरत है, तो इसकी कीमत 340 डॉलर तक हो जाती है. इसके अलावा, अगर ग्राहक शहर से बाहर किसी काम से बुलाता है, तो उसे यात्रा का खर्च भी उठाना पड़ता है।

ऐसी सभी खबरें पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें

I'm a seasoned anchor, producer, and content writer with extensive experience in the media industry. Having collaborated with renowned national channels, she possesses a profound understanding of crafting...