Posted inन्यूज़

Jawan Viral Video: ‘संदेशे आते हैं’ गाकर जवान ने हिला दिया इंटरनेट, भावुक हुए मुनव्वर फारूकी भी

Jawan Viral Video
jawan Viral Video

Jawan Viral Video: 26 जनवरी गणतंत्र दिवस का समय नजदीक आ रहा है. ऐसे में देशभक्ति गानों की बाहार देखने को मिल रही है. वहीं, फिल्म बॉर्डर का गाना ‘संदेशे आते हैं’ सदाबाहर रहा है. जिसे सुनने के बाद लोगों की आंखों से पानी की धार बहने लगती है. इस गाने में देशप्रेम और शहीदों की कुर्बानी झलकती है. इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें एक जवाव (Jawan Viral Video) ‘संदेशे आते हैं’ गीत गाते हुए दिखाई दे रहा है. जिसे देख यूजर्स भी भावुक हो गए हैं. 

Jawan Viral Video: जवान ने गाया भावुक कर देने वाला गाना 

दरअसल, हाल ही में ‘चक्रपाणि नागरी’ नाम के एक इंस्टाग्राम हैंडल ने एक जवान (Jawan Viral Video) का वीडियो पोस्ट किया है. जिसमें जवान बॉर्डर’ फिल्म का गाना ‘संदेशे आते हैं’ गाना गाते हुए नजर आ रहा है. बाकी साथी जवान उसे खेरे हुए, उसका मनोबल बढ़ा रहे हैं. अन्य सैनिक मुस्कुराते हुए उसे ध्यान से सुन रहे हैं. वीडियो के अंत में जवान “जय हिंद” कहता है, जो कि सोशल मीडिया यूजर्स का दिल पिघलाने के लिए काफी था. 

यह वीडियो देखने के बाद सभी भावुक हो गए हैं, और जवानों की लंबी उम्र की कामना कर रहे हैं. बता दें कि भारत की जनता को अपनी सेना से भावनात्मक जुड़ाव है, क्योंकि यह वही जवान है जिनकी वजह से आज हम अपने घरों में सुरक्षित सो रहे हैं. जबकि हमारे जवान बर्फ जमा देने वाली ठंड में 24 घंटे बंदूक लिए बॉर्डर पर तैनात रहते हैं. 

मुन्नवर और सोनल चौहान भी हुए भावुक

खास बात यह है कि जवान (Jawan Viral Video) का वीडियो तब आया है जब गणतंत्र दिवस 2026 में महज कुछ दिन बाकी हैं. यूजर्स को वीडियो काफी पसंद आ रहा है. यही नहीं बल्कि सिने जगत से जुड़े सितारे भी वीडियो पर कमेंट्स कर रहे हैं. कॉमेडियन और बिग बॉस फेम मुनव्वर फारूखी ने भी कमेंट में लिखा है, Real owner of the song 🙌. बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनल चौहान ने लिखा, Wow. Jai Hind 🫡 💯 🇮🇳. वहीं, पंजाबी सिंगर ने भी कमेंट किया है. उन्होंने लिखा, अब तक सबसे पवित्र वीडियो.

कौन है बंगाली क्रिएटर Sofik Sk की गर्लफ्रेंड? वायरल वीडियो में आई थी नजर

Preeti Baisla is a content writer and editor at hindnow, where she has been crafting compelling digital stories since 2022. With a sharp eye for trending topics and a flair for impactful storytelling,...