Dream 11: कहते हैं भगवान जब देता है तो छप्पड़ फाड़कर देता है. आज लोग एक-एक रोटी के लिए तरस रहे हैं, लेकिन कोई नहीं जानता कि कल किसकी जिंदगी बदल जाएगी. समय का पहिया एक जैसा कभी नहीं होता है. झारखंड के चतरा जिले के इस शख्स के लिए रात दोगुनी और दिन चौगुनी हो गई. चलिए आगे आपको बताते हैं कि कैसे ड्रीम 11 (Dream 11) ने महज 49 रुपये वाले इस दर्जी की किस्मत बदलकर उसे करोड़ों का मालिक बना दिया?
दर्जी की बदली जिंदगी

शाहिद चतरा शहर के दर्जी बिगहा का रहने वाला है. शाहिद ने मात्र 49 रुपए लगाकर करोड़ों रुपए की बड़ी रकम जीत ली. उन्होंने आईपीएल मैच पंजाब किंग्स बनाम गुजरात टाइटन्स में ड्रीम 11 (Dream 11) पर अपनी टीम बनाई थी. मैच खत्म होने के बाद जब उन्होंने रिजल्ट देखा तो उन्हें पता चला कि उन्होंने करोड़ों रुपए जीत लिए हैं. इस बड़ी जीत से उनके परिवार में खुशी का माहौल है. पेशे से दर्जी शाहिद के आसपास के लोग भी इस उपलब्धि से उत्साहित हैं.
Also Read: ‘कपड़े उतारो…’ साजिद खान पर फूटा एक्ट्रेस का गुस्सा, खोले इंडस्ट्री के काले राज
करोड़पति बनना किसी सपने से कम नहीं
शाहिद ने बताया कि जब मैच खत्म हुआ तो कुछ देर बाद उन्होंने देखा कि उन्होंने तीन करोड़ जीत लिए हैं. मोबाइल गेमिंग ऐप ड्रीम 11 (Dream 11) में तीन करोड़ जीतने के बाद शाहिद के घर में खुशी का माहौल है. शाहिद ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि यह पूरे परिवार के लिए किसी सपने से कम नहीं है. आस-पास रहने वाले लोग और दूर-दूर से परिचित लोग उन्हें बधाई दे रहे हैं. शाहिद अव्वल मोहल्ले में दर्जी का काम करते हैं. उन्होंने आगे यह भी बताया कि ड्रीम11 एक जोखिम भरा खेल है और इसे सावधानी से खेलना चाहिए।
चार आईडी से छापे पैसे
उन्होंने बताया कि उन्होंने सारा खानम नाम की आईडी से चार टीमें बनाई थीं और सभी टीमें जीत गईं. उनकी पहली टीम ने करोड़ों रुपये, दूसरी टीम ने 8,500 रुपये, तीसरी टीम ने 5,000 रुपये और चौथी टीम ने 3,500 रुपये जीते। शाहिद ने 1358 अंकों के साथ पहला स्थान हासिल कर 3 करोड़ रुपये जीते। विजेता ने ये भी कहा की इसमें (Dream 11) ज़्यादातर मध्यम वर्ग और गरीब परिवार ही पैसा लगाते हैं. ऐसे लोगों को ऐसे जोखिम भरे गेम खेलने से बचना चाहिए।