Jyeshtha Maitrei

Jyeshtha Maitrei : राजस्थान पुलिस से बड़ी खबर आई है। प्रदेश के अलवर जिले से सटे भिवाड़ी पुलिस अधीक्षक ज्येष्ठा मैत्रेयी (Jyeshtha Maitrei) की मोबाइल लोकेशन उनके ही विभाग के पुलिसकर्मी गुप्त रूप से ट्रेस कर रहे थे। इसका खुलासा होने के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। इसके बाद पुलिस मुख्यालय ने सख्त कार्रवाई करते हुए साइबर सेल के एक सब इंस्पेक्टर समेत सात पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। अभी तक यह खुलासा नहीं हो पाया है की पुलिसकर्मी किसके इशारे पर ऐसा कर रहे थे।

एसपी Jyeshtha Maitrei का मोबाइल हुआ ट्रेस

Jyeshtha Maitrei

सूत्रों के अनुसार भिवाड़ी पुलिस अधीक्षक ज्येष्ठा मैत्रेयी (Jyeshtha Maitrei) का मोबाइल पिछले कुछ समय से ट्रेस किया जा रहा था। भिवाड़ी एसपी को इसकी जानकारी 6 अक्टूबर को हुई। भिवाड़ी पुलिस अधीक्षक उस समय दंग रह गईं, जब उनके ही मोबाइल को ट्रेस किए जाने की घटना सामने आई। हैरानी की बात यह है की उनका मोबाइल कोई और नहीं बल्कि उनकी नाक के नीचे बैठे पुलिसकर्मी ही ट्रेस कर रहे थे। एसपी ज्येष्ठा मैत्रेयी ने पुलिस मुख्यालय को शिकायती पत्र लिखा।

एसपी की लोकेशन ट्रेस किए जाने के मामले की जानकारी जयपुर रेंज आईजी अजय पाल लांबा ने ली। उन्होंने बताया कि इस मामले में सात कर्मचारियों को निलंबित किया गया है और भविष्य में यदि कोई सामने आता है तो उसके साथ सख्ती से निपटा जाएगा।

पुलिस विभाग के ही 7 अफसर की करतूत

Jyeshtha Maitrei

इस दौरान रेंज आईजी ने भिवाड़ी एसपी ज्येष्ठा मैत्रेयी (Jyeshtha Maitrei) की लोकेशन ट्रेस करने के मामले की पूरी जानकारी ली और कहा की राजस्थान में इस तरह का यह पहला मामला है। इस मामले को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। रेंज आईजी लांबा ने बताया की साइबर सेल के सात कर्मचारियों को निलंबित किया गया है।

इस मामले में जो भी अन्य सामने आएगा उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया की मुख्यालय ने भी इस मामले को गंभीरता से लिया है और मामले की जांच डीएसपी एससी को दी है। रेंज आईजी ने भिवाड़ी के पुलिस अधिकारियों से भिवाड़ी में बढ़ रहे अपराधों के बारे में चर्चा की और इन पर प्रभावी रोकथाम करने के आदेश दिए।

एक्शन लेते हुए 7 कर्मचारियों को किया सस्पेंड

Jyeshtha Maitrei

सस्पेंड किए गए पुलिसकर्मियों में सब इंस्पेक्टर श्रवण जोशी, हेड कांस्टेबल अवनीश कुमार, कांस्टेबल राहुल, सतीश, दीपक, भीम और रोहिताश शामिल हैं। ये सभी अपने ही जिले के एसपी की मोबाइल लोकेशन को गुप्त तरीके से ट्रेस कर रहे थे। पुलिस अधीक्षक ज्येष्ठा (Jyeshtha Maitrei) ने कहा की मुझे उम्मीद नहीं थी की मेरे ही विभाग के पुलिसकर्मी ऐसा करेंगे। सवाल यह है की आखिर किसके निर्देश पर ये पुलिसकर्मी भिवाड़ी पुलिस अधीक्षक का मोबाइल ट्रेस कर रहे थे और उनकी गतिविधियों पर नजर रख रहे थे। बहरहाल यह मामला भिवाड़ी और जयपुर पुलिस मुख्यालय ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश के पुलिस महकमे में चर्चा का विषय बन गया है।

एमपी के गुना की रहने वाली हैं ज्येष्ठा

Jyeshtha Maitrei

मध्य प्रदेश के गुना की रहने वाली हैं ज्येष्ठा मैत्रेयी (Jyeshtha Maitrei) एसपी ज्येष्ठा मैत्रेयी मध्य प्रदेश के गुना की रहने वाली हैं। उन्होंने 2017 में सिविल सेवा परीक्षा पास की थी। 2018 में ट्रेनिंग पूरी करने के बाद उन्हें सबसे पहले राजस्थान कैडर में उदयपुर के गिर्वा सर्किल में एएसपी के पद पर तैनात किया गया था। फिर उन्हें भीलवाड़ा में एसपी का पद दिया गया और फिर जयपुर क्राइम ब्रांच में डीसीपी नियुक्त किया गया। उसके बाद उन्हें सिरोही, कोटपुतली, बहरोड़ में फील्ड पोस्टिंग दी गई।

हाल ही में उन्हें (Jyeshtha Maitrei) भिवाड़ी एसपी नियुक्त किया गया है। इस दौरान उन्हें खैरथल-तिजारा एसपी का अतिरिक्त कार्यभार भी दिया गया है।

यह भी पढ़ें : कहां गई ‘महाभारत’ की माता ‘कुंती’, बी ग्रेड फिल्मों में काम कर कमा रही है दो वक्त की रोटी

"