Jyoti Malhotra Used To Travel Around The World With Pakistani Officers
Jyoti Malhotra used to travel around the world with Pakistani officers

Jyoti Malhotra: भारतीय धरती पर रहकर पाकिस्तान के लिए जासूसी करने वाली यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा ​​को गिरफ्तार कर लिया गया है. ज्योति को पाकिस्तान के साथ भारतीय खुफिया जानकारी साझा करने के संदेह में पांच दिन की रिमांड पर भेजा गया है, जहां उससे पूछताछ की जा रही है. हरियाणा के हिसार पुलिस की क्राइम ब्रांच द्वारा गिरफ्तार की गई ज्योति मल्होत्रा (Jyoti Malhotra) ​​देश-विदेश में घूमकर वीडियो बनाती है. तो चलिए आगे जानते हैं कि पाकिस्तानी अफसरों के साथ दुनिया भर में घूमकर ज्योति कितना पैसा कमाती हैं?

पाक में हाईप्रोफाइल पार्टियों में भी शामिल

Youtuber Jyoti Malhotra
Youtuber Jyoti Malhotra

ज्योति मल्होत्रा ​​(Jyoti Malhotra) का झूठ ज्यादा देर तक नहीं चल सका और उसने कबूल कर लिया कि वीडियो तो महज एक बहाना था और वह अपने पाकिस्तानी हैंडलर के निर्देश पर खुफिया जानकारी जुटाती थी. उन्होंने बताया कि चीन यात्रा पर जाने पर भी उन्हें वीआईपी ट्रीटमेंट मिला था. उन्होंने बताया कि उनके पिता हरीश कुमार मल्होत्रा ​​हरियाणा में बिजली निगम से रिटायर हैं. वह हिसार में उनके साथ रहती हैं, लेकिन खर्च के लिए उनसे पैसे नहीं लेतीं. यहां तक ​​कि यूट्यूब से होने वाली आय भी उसके खर्चों को पूरा नहीं कर पाती.

उसकी यात्रा का सारा खर्च पाकिस्तानी अधिकारियों ने उठाया. वह हमेशा हवाई जहाज या ट्रेन में प्रथम श्रेणी में यात्रा करती थी और महंगे होटलों में ठहरती थी. हिसार क्राइम ब्रांच द्वारा पूछताछ में उसने बताया कि वह अब तक तीन बार पाकिस्तान, एक बार चीन और कई बार कश्मीर जा चुकी है।

Also Read…‘हमें पावरप्ले में फील्डिंग……’ 10 विकेट से मिली हार के बाद बौखलाए कप्तान अक्षर पटेल, गेंदबाजों के सर फोड़ा ठीकरा

इतने देशों का कर चुकी है भ्रमण

Pakistani Spy Jyoti Malhotra
Pakistani Spy Jyoti Malhotra

बता दें की ज्योति मल्होत्रा (Jyoti Malhotra) पाकिस्तानी अधिकारियों के साथ इंडोनेशिया, थाईलैंड, दुबई, भूटान, बांग्लादेश और नेपाल की यात्रा भी कर चुकी है। पुलिस पूछताछ में उसने बताया कि उसका पासपोर्ट 22 अक्टूबर 2018 को बना है और 21 अक्टूबर 2028 तक वैध है. पिछले तीन सालों से वह अपने यूट्यूब चैनल “ट्रैवल विद जो” के लिए वीडियो बनाने के नाम पर देश-विदेश घूम रही हैं. उन्होंने बताया कि दो बार वह दिल्ली से सिख जत्थे के साथ और एक बार अकेले ही पाकिस्तान के करतारपुर साहिब गुरुद्वारा गई थीं।

कौन है Jyoti Malhotra?

ज्योति मल्होत्रा ​​(Jyoti Malhotra) हरियाणा के हिसार की रहने वाली हैं. ज्योति मल्होत्रा ​​हरियाणा पावर डिस्कॉम के रिटायर्ड अधिकारी की बेटी हैं. वे ग्रेजुएट हैं. उनका एक यूट्यूब चैनल ‘ट्रैवल विद जो’ है, जिस पर वे ट्रैवल वीडियो बनाकर अपलोड करती हैं. ज्योति के पिता मनीष मल्होत्रा ​​के मुताबिक कोविड से पहले वह गुड़गांव की एक कंपनी में काम करती थी. कोरोना के दौरान उसकी नौकरी चली गई, जिसके बाद वह हिसार में अपने घर पर रहती है. वहीं से वीडियो अपलोड करती है. यूट्यूब चैनल पर करीब 3.77 लाख फॉलोअर्स हैं. इसी तरह इंस्टाग्राम पर भी उनके फॉलोअर्स की संख्या 1.31 लाख से ज्यादा है.

ज्योति की कमाई

हालांकि ज्योति की कमाई के बारे में कोई सटीक जानकारी नहीं है। अगर अनुमान लगाया जाए तो यूट्यूब से उनकी हर महीने की कमाई 2 से 5 लाख रुपए के बीच है। इसके अलावा वह ब्रांड एंडोर्समेंट के जरिए भी अच्छी कमाई करती हैं। स्पॉन्सरशिप और ब्रांड डील से भी उनकी अच्छी खासी कमाई होती है. ज्योति मल्होत्रा ​​(Jyoti Malhotra) हर ब्रैंड प्रमोशन पोस्ट के लिए 20,000 से 50,000 रुपये तक चार्ज कर सकती थी। अगर उसे महीने में तीन या चार प्रमोशन भी मिल जाते तो वह 1.5 लाख रुपये तक कमा लेती थी। इसके अलावा वह कंपनियों के विज्ञापन के लिए भी पैसे लेती थी।

Also Read…‘वह इस सीजन जबरदस्त फॉर्म में……’ दिल्ली को हराने के बाद गदगद नजर आए शुभमन गिल, इस खिलाड़ी को बताया जीत का हीरो