Kangana Ranaut : एक्ट्रेस और पॉलिटिशियन कंगना रनौत (Kangana Ranaut) किसी भी मुद्दे पर अपनी बात कहने से पीछे नहीं हटती हैं. किसी व्यक्ति या किसी कार्य के विरुद्ध कुछ भी कहन हो तो कंगना निडर होकर अपनी राय रखती हैं. इस बार उनका धावा पेरिस ओलंपिक गेम पर रहा था. पेरिस ओलंपिक 2024 का शानदार आगाज हो चुका है. विश्व खेल जगत का यह सबसे बड़ा आयोजन पूरी दुनिया की नज़र में है. जहां हर ओलंपिक में पेरिस की प्रमुख सेरेमनी की धूम मची रहती है, वहीं कंगना (Kangana Ranaut) ने उसकी आलोचना करते हुए कहा है कि हर बार उन्होंने पेरिस ओलिंपिक को लेकर कुछ ऐसा भी किया है.
Kangana Ranaut ने किया पेरिस ओलंपिक पर हमला
जी हां, पेरिस ओलंपिक 2024 का शानदार सफर शुरू हो चुका है. विश्व खेल जगत का यह सबसे बड़ा आयोजन पूरी दुनिया की नज़र में है. जहां एक तरफ हर पेरिस ओलंपिक के सेरेमनी की धूम मची हुई है, तो वहीं दूसरी तरफ बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना (Kangana Ranaut) ने इसकी आलोचना की है. कंगना ने अपनी स्टोरी पर प्रोग्राम की कई सारी तस्वीरें और वीडियो शेयर की हैं.
इसी के साथ कंगना (Kangana Ranaut) ने ‘द लास्ट सपर’ एक्ट में एक बच्चे को शामिल करने के पोस्ट में लिखा, ‘पेरिस इंक्लूड द लास्ट सपर’ एक्ट में एक बच्चे को शामिल करने वाली प्रस्तुति में डे लास्ट सपर शामिल हैं इसको करने के लिए आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है. प्रदर्शन के दौरान ड्रैग क्वीन में एक बच्चे को शामिल होते देखा जा सकता है. उन्होंने एक नग्न व्यक्ति को नीले रंग में जीसस के रूप में दिखाया और ईसाई धर्म का मजाक उड़ाया.
ईसाई धर्म का मजाक उड़ाए जाने पर कंगना का हमला
View this post on Instagram
इसके बाद ईसाई धर्मप्रेमियों ने ओलंपिक 2024 पर पूरी तरह से धावा बोल दिया है. वहीं कंगना ने एक फोटो भी शेयर की है, जिसमें एक शख्स नीले रंग से पेंट किया हुआ है. एक्ट्रेस (Kangana Ranaut) ने इस पर लिखा, ‘पेरिस ओलंपिक की राजधानी सेरेमनी में बिना वस्त्र के इस शख्स को ईसा मसीह के रूप में दिखाया गया है.’ कंगना नहीं रुकी और उन्होंने एक और तस्वीर शेयर कि है, जिसमें एक महिला खड़ी है. इसे लेकर एक्ट्रेस ने लिखा, ‘क्या इसी तरह फ्रांस ने ओलंपिक 2024 का स्वागत किया और इस तरह की हरकतों का संदेश क्या है? बेकार दुनिया में आपका स्वागत है? क्या वह यही दिखाना चाहते हैं?’
खेलों में अश्लीलता दिखाना शोभनीय नहीं
एक्ट्रेस कंगना (Kangana Ranaut) ने लिखा, ‘मैं होमोसेक्सुअलिटी के खिलाफ नहीं हूं, लेकिन ये बात मेरी सोच से परे है कि ओलिंपिक सेक्सुअलिटी से कैसे खिलवाड़ किया जा सकता है? मानव उत्कृष्टता का दावा करने वाले सभी देशों के खेलों में भागीदारी पर कामुकता का कब्ज़ा क्यों हो रहा है? कामुकता सिर्फ हमारे खेल तक ही क्यों नहीं रह सकते? यह राष्ट्रीय पहचान क्यों बन रही है?’ ओलंपिक इवेंट की अश्लीलता को लेकर सोशल मीडिया पर उपभोक्ता भर-भर कर पोस्ट करके आलोचना कर रहे हैं. लोग कह रहे हैं कि इस तरह की अश्लीलता को खेल में बढ़ावा देना खतरनाक है.
कंगना समेत अन्य लोगों ने भी उठाई इसके लिए आवाज
बता दें खेल के महाकुंभ पेरिस ओलंपिक का आयोजन शुरू हो चुका है. इस ओलम्पिक में 117 भारतीय एथलीट हिस्सा ले रहे हैं. भारतीय खिलाड़ियों को भी इस महाकुंभ का सबसे बड़ा इंतजार था. एक अरब से ज्यादा भारतीयों की नजरें इसी पर टिकी हैं कि हमारे एथलीट मेडल का इतिहास रचेंगे और मेडलों को जीतेंगे. ओलंपिक में आज 27 जुलाई को भारतीय हॉकी टीम, शूटिंग टीम और बॉक्सिंग खिलाड़ी, टेनिस और टेबल टेनिस खिलाड़ी चैलेंज पेश करेंगे.