Kanpur News : यूपी में कानपुर (Kanpur News) के घाटमपुर के लक्ष्मणखेड़ा गांव में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां प्रेम प्रसंग में बाधा बनने पर पत्नी ने अपने ही पति को मौत के घाट उतार दिया। पुलिस द्वारा की गई कड़ी पूछताछ में महिला ने कई चौंकाने वाले राज उगले हैं। जिससे पूरे गांव में सनसनी मच गई है।
कानपुर (Kanpur News) के लक्ष्मणखेड़ा गांव निवासी धीरेंद्र पासी की हत्या की गुत्थी धीरे-धीरे सुलझती जा रही है। आरोपी पत्नी रीना अपने प्रेमी भतीजे के साथ मिलकर पहले तो बड़ी ही चालाकी से पुलिस को गुमराह करती रही। लेकिन जब पुलिस ने उससे सख्ती से पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया।
कानपुर में प्रेम प्रसंग के चलते पत्नी ने मारा पति
कानपुर (Kanpur News) के साढ़ क्षेत्र के लक्ष्मणपुर गांव में 11 मई को हुई धीरेंद्र नाम के व्यक्ति की हत्या का सनसनीखेज खुलासा हुआ है। मृतक धीरेंद्र की पत्नी रीना और उसका भतीजा प्रेमी सतीश ही हत्या का आरोपी निकला। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
इस मामले में चौंकाने वाली बात यह रही कि हत्या के बाद पत्नी ने निर्दोष पड़ोसियों पर आरोप लगाया था और उन्हें जेल भेज दिया गया था। अब जब सच्चाई सामने आई है तो पूरा गांव हैरान है।
पत्नी रीना ने लगाया था पड़ोसियों पर ही आरोप
कानपुर की रीना ने अपने भतीजों के साथ मिलकर अपने पति की हत्या कर दी. रीना पोर्न फिल्में देखने की आदी हो चुकी थी,
उसने अपने दोनों भतीजों के साथ नाजायज संबंध बनाए. आखिर महिलाएं पति को धोखा देकर दूसरों से संबंध क्यों बनाती हैं ?
पुरुष अक्सर महिला से सेक्स करते समय खुद सेक्स का… pic.twitter.com/kQRrck4l0M
— Kranti Kumar (@KraantiKumar) May 27, 2025
11 मई की सुबह मृतक की पत्नी रीना ने घर में हंगामा किया और दावा किया कि गांव के ही रहने वाले कीर्ति, उसके बेटे रवि और राजू ने मिलकर उसके पति की हत्या की है। उसने आरोप लगाया कि इन लोगों से पहले झगड़ा हुआ था और अब इन लोगों ने मिलकर उसकी हत्या कर दी है।
रीना की शिकायत पर पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। मोबाइल सीडीआर से खुला राज, भतीजे से 40 बार बात की थी। जांच के दौरान कानपुर (Kanpur News) पुलिस को शक हुआ तो उन्होंने रीना के मोबाइल की कॉल डिटेल रिकॉर्ड (सीडीआर) निकलवाई।
पत्नी रीना का भतीजे के साथ था प्रेम प्रसंग
जांच में पता चला कि रीना ने 11 मई की रात अपने भतीजे सतीश से 40 बार बात की थी। इतना ही नहीं घर में खून के धब्बे भी मिले, जिससे मामला संदिग्ध लग रहा था। पुलिस का दावा है कि जब सतीश को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो उसने कबूल किया कि उसके रीना से अवैध संबंध थे।
एक दिन रीना के पति ने दोनों को आपत्तिजनक हालत में देख लिया। इसके बाद रीना ने सतीश के साथ मिलकर रात में पति की पीट-पीटकर हत्या कर दी और सुबह हंगामा कर पड़ोसियों को फंसा दिया।
रीना को वीडियो बनाने और पोर्न देखने की लत
कानपुर (Kanpur News) पुलिस ने उसके घर से एक मोबाइल बरामद किया, जबकि रीना ने घटना के दो दिन बाद घर के पीछे तालाब में दूसरा मोबाइल फेंकने की बात कबूल की।
प्रेमी भतीजे के साथ मिलकर पति की हत्या करने की आरोपी रीना रील बनाने की शौकीन है। इसके साथ ही वह अश्लील वीडियो देखने की भी आदी है। इसका सबूत भी मोबाइल में नजर आया है।
यह भी पढ़ें : शार्दुल ठाकुर ने दिखाई देशभक्ति की अनोखी मिसाल, पैसों को लात मारकर इंग्लैंड के लिए हुए रवाना