करिश्मा कपूर के बेडरूम में घुस गया था एक अनजान शख्स, किया था ये गलत काम

आये दिन इस समय सोशल मीडिया पर बॉलीवुड सेलिब्रिटीज के कुछ पुराने किस्से वायरल हो रहे हैं। वहीं सेलेब्स भी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। इस समय करिश्मा कपूर से जुड़ा हुआ एक किस्सा तेजी से वायरल हो रहा है। यह किस्सा बहुत ही अलग है फिलहाल एक समय करिश्मा कपूर बेडरूम में एक अनजान शख्स घुस गया था। बताते हैं आपको यह पूरा किस्सा-

बेडरूम में घुस गया था कारपेंटर

करिश्मा कपूर के बेडरूम में घुस गया था एक अनजान शख्स, किया था ये गलत काम

करिश्मा ने एक से एक बॉलीवुड काम किया है। इस समय फिलहाल वह फिल्मों से दूर हैं। उन्होंने शादी के बाद फिल्मों से दूरी बना ली थी। वहीं पति संजय कपूर से तलाक लेने के बाद उन्होंने बॉलीवुड में कमबैक किया, लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली। सूत्रों के अनुसार एक बार करिश्मा घर में अकेली थी तभी उस समय उन्होंने घर में कुछ काम करने के लिए एक कारपेंटर को बुलाया था। काम करते-करते कारपेंटर को पता चल गया था कि करिश्मा घर में अकेली हैं और इसी को जानकर कारपेंटर उनके बेडरूम में घुस गया। करिश्मा को इस बात की भनक तक नहीं लगी कि कारपेंटर उनके बेडरूम में है।

करिश्मा ने कराई थी रिपोर्ट दर्ज़

करिश्मा कपूर के बेडरूम में घुस गया था एक अनजान शख्स, किया था ये गलत काम

मौका मिलते ही कारपेंटर बैडरूम में घुस गया और उसने कीमती पर्स चुरा लिया और चुपचाप वहां से दफा हो गया। जब करिश्मा को इस घटना की खबर लगी तब वह हैरान रह गई। करिश्मा ने फिर चोरी की रिपोर्ट पुलिस में दर्ज करवाई और बताया की पर्स में उनकी कीमती चीजें हैं।

करिश्मा की सूचना के बाद आखिरकार पुलिस ने उसे पकड़ लिया और फिर पर्स वापस करिश्मा को मिल गया। इस समय करिश्मा 46 साल की हैं और अपने दोनों बच्चों के साथ ज्यादा से ज्यादा टाइम स्पेंड करती हैं। कुछ महीने पहले वे वेब सीरिज मदरहुड में नजर आई थी।

करिश्मा कपूर के बेडरूम में घुस गया था एक अनजान शख्स, किया था ये गलत काम

17 साल की उम्र में फिल्म प्रेम कैदी से करिश्मा ने बॉलीवुड में डेब्यू किया था। फिल्म में उनके साथ हरीश कुमार लीड रोल में थे। फिल्म कुछ खास नहीं रही लेकिन फिर भी उनकी झोली में कई सारी फिल्में आ गई। साल 1994 फिल्म राजा बाबू ने करिश्मा की किस्मत पलटकर रख दी। खुद्दार, अंदाज, अंदाज अपना-अपना, सुहाग, गोपी किशन, कुली नं. वन, जीत, राजा हिन्दुस्तानी, हीरो नं. वन, दिल तो पागल है, हम साथ-साथ है, बीवी नं वन जैसी कई सुपरहिट फिल्मों में करिश्मा ने काम किया है।