Posted inन्यूज़

कौन हैं जयश्री उल्लाल? जो बनीं दुनिया की सबसे अमीर CEO, जानें कितनी है नेटर्थ

Kaun-Hai-Jayashree-Ullal-Jo-Bani-Dunia-Ki-Sabse-Ameer-Ceo-Jane-Kitni-Hai-Networth
kaun-hai-jayashree-ullal-jo-bani-dunia-ki-sabse-ameer-ceo-jane-kitni-hai-networth

Jayashree Ullal: जब भी दुनिया के सबसे अमीर भारतीय CEOs का जिक्र होता है, तो आमतौर पर सुंदर पिचाई और सत्या नडेला का नाम सबसे पहले लोगों के दिमाग में आता है। लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि एक भारतीय महिला ऐसी भी हैं, जिनकी दौलत इन दोनों दिग्गजों से कहीं ज्यादा है। 50 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा की नेटवर्थ के साथ इस सूची में सबसे ऊपर हैं Arista Networks की CEO जयश्री उल्लाल (Jayashree Ullal)। दिल्ली से निकलकर अमेरिका की सिलिकॉन वैली तक अपनी पहचान बनाने वाली जयश्री उल्लाल आज दुनिया की सबसे अमीर भारतीय मूल की CEO बन चुकी हैं।

कौन है Jayashree Ullal?

Jayashree Ullal
Jayashree Ullal

दरअसल, भारतीय मूल की जयश्री उल्लाल (Jayashree Ullal) का जन्म 27 मार्च 1961 को लंदन में हुआ था। उनका बचपन और शुरुआती पढ़ाई भारत में हुई। बाद में वे अमेरिका चली गईं, जहां उन्होंने इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन और इंजीनियरिंग मैनेजमेंट में मास्टर डिग्री हासिल की। पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने टेक्नोलॉजी सेक्टर में अपने करियर की शुरुआत की और धीरे-धीरे इस क्षेत्र में एक बड़ा नाम बन गईं।

यह भी पढ़ें: मैच से पहले मैदान में मचा हंगामा, कोच को आया हार्ट अटैक, CPR देने के बावजूद नहीं बची जान

बनी दुनिया की सबसे अमीर भारतीय मूल की CEO

आपको बता दें, भारतीय मूल की टेक लीडर जयश्री उल्लाल (Jayshree Ullal) ने वैश्विक स्तर पर बड़ी उपलब्धि हासिल की है। वे अमेरिका की प्रमुख नेटवर्किंग कंपनी Arista Networks की प्रेसिडेंट और CEO हैं और हालिया रिच लिस्ट के मुताबिक वे दुनिया की सबसे अमीर भारतीय मूल की CEO बन चुकी हैं। दौलत के मामले में उन्होंने गूगल के CEO सुंदर पिचाई और माइक्रोसॉफ्ट के CEO सत्या नडेला को भी काफी पीछे छोड़ दिया है।

डेटा सेंटर बिजनेस को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया

जयश्री उल्लाल (Jayashree Ullal) के करियर की बात करें तो उन्होंने AMD, Fairchild Semiconductor और Cisco Systems जैसी दिग्गज टेक कंपनियों में अहम जिम्मेदारियां निभाईं। Cisco में वे लंबे समय तक सीनियर एग्जीक्यूटिव रहीं और कंपनी के स्विचिंग और डेटा सेंटर बिजनेस को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया। साल 2008 में उन्होंने Arista Networks जॉइन किया और CEO बनने के बाद कंपनी की किस्मत ही बदल दी।

Arista Networks की सफलता में बड़ा हाथ

जयश्री उल्लाल (Jayashree Ullal) के नेतृत्व में Arista Networks ने क्लाउड कंप्यूटिंग और डेटा सेंटर नेटवर्किंग के क्षेत्र में बड़ी छलांग लगाई। आज Arista दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ने वाली नेटवर्किंग कंपनियों में शामिल है और इसके ग्राहक बड़े-बड़े क्लाउड सर्विस प्रोवाइडर और ग्लोबल एंटरप्राइज हैं। कंपनी की सफलता का सबसे बड़ा कारण जयश्री उल्लाल की दूरदर्शी सोच और मजबूत लीडरशिप मानी जाती है।

कितनी है नेटवर्थ

Arista Networks की CEO जयश्री उल्लाल (Jayashree Ullal) की नेटवर्थ की बात करें तो मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उल्लाल की कुल संपत्ति करीब 50 हजार करोड़ रुपये (लगभग 5.5 से 6 बिलियन डॉलर) आंकी गई है। उनकी ज्यादातर कमाई Arista Networks के शेयरों से आती है, जिनकी कीमत में बीते कुछ वर्षों में जबरदस्त उछाल देखा गया है। यही वजह है कि उनकी नेटवर्थ सुंदर पिचाई और सत्या नडेला जैसे दिग्गज CEOs से कहीं ज्यादा है।

यह भी पढ़ें: जिस खिलाड़ी पर RCB ने फूंके अपने 7 करोड़, उसे ही IPL 2026 की प्लेइंग XI से करेगी बाहर

Kamakhya Reley is a journalist with 3 years of experience covering politics, entertainment, and sports. She is currently writes for HindNow website, delivering sharp and engaging stories that connect with...