Kaun-Hai-Rohit-Arya-Or-Kyun-Bnaya-17-Baccho-Ko-Bandhak

Rohit Arya: मुंबई के पवई इलाके में गुरुवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जिसने पूरे देश को हिला कर रख दिया है। आपको बता दें, रोहित आर्या (Rohit Arya) नाम के एक युवक ने ऑडिशन के बहाने करीब 17 बच्चों को आर ए स्टूडियो में बंधक बना लिया है। स्टूडियो के अंदर से बच्चों की चीखें और खिड़की से मदद मांगते दृश्य देखने वालों का दिल दहल गया है।

कौन है Rohit Arya?

Rohit Arya
Rohit Arya

मिली जानकारी के मुताबिक, आरोपी रोहित आर्या (Rohit Arya) इसी RA स्टूडियो में काम करता था और पिछले चार से पांच दिनों से बच्चों के ऑडिशन आयोजित करवा रहा था। वह खुद को निर्देशक बताता था और एक यूट्यूब चैनल भी चलता था। उसने सोशल मीडिया पर ऑडिशन का विज्ञापन दिया था और गुरुवार को दर्जनों बच्चों को स्टूडियो बुलाया, जैसे ही ये बच्चे स्टूडियो के अंदर पहुंचे, वहां के दरवाजे बंद कर दिए गए और उन्हें बाहर नहीं जाने दिया।

यह भी पढ़ें: “दाऊद को फंसाया गया है…” ममता कुलकर्णी का चौंकाने वाला खुलासा, बोलीं – वो आतंकवादी नहीं है!

सुरक्षित बाहर निकले गए बच्चे

आपको बता दें, RA स्टूडियो की पहली मंजिल पर आरोपी रोहित आर्या (Rohit Arya) ने कई बच्चों को बंधक बना लिया था, जिससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया था। मिली जानकारी के मुताबिक करीब 100 बच्चे ऑडिशन के लिए पहुंचे थे, जिसमें से लगभग 80 को रोहित से जाने दिया, जबकि बाकी ओर उसने बंधक बना लिया। स्टूडियो की खिड़की से बच्चे मदद के लिए झांकते नजर आए। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर सभी बच्चों को सुरक्षित बहार निकाल लिया गया है।

पुलिस की हिरासत में Rohit Arya

मुंबई पुलिस ने बयान जारी करते हुए कहा है कि सभी बच्चों को सुरक्षित बचा लिया गया है और आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है। और उससे पूछताछ जारी है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही बज की आरोपी ने ऐसा आदम क्यों उठाया और उसकी मानसिक स्थिति कैसी है। फिलहाल मैके पर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी रहा है और पुलिस आरोपी का मकसद जानने की कोशिश कर रही है।

यह भी पढ़ें: IPL 2026: धोनी के बाद संजू सैमसन होंगे CSK के नए कप्तान? सामने आया लेटेस्ट अपडेट 

Kamakhya Reley is a journalist with 3 years of experience covering politics, entertainment, and sports. She is currently writes for HindNow website, delivering sharp and engaging stories that connect with...