Independence Day : देश में 15 अगस्त को लेकर खास तैयारी होती है. भारत के आजादी के पर्व (Independence Day) पर देश के प्रधानमंत्री लाल किले से झंडा फहराते हैं. ऐसे में पूरा देश इस एतिहासिक दिन का साक्षी बनता है. ऐसे में कुछ देश के विरोधी संगठन इस दिन देश पर हमला करने कि योजना बना रहे हैं. बता दें ये और कोई नहीं खालिस्तानी ही है जो देश में इस दिन अटैक करने कि योजना बना रहे हैं. खालिस्तानी खतरे को लेकर दिल्ली पुलिस की ओर से अपील की गई है. दिल्ली पुलिस को इसकी जानकारी गुप्त सूचनाओं से मिली है. इसे लेकर दिल्ली पुलिस कमिश्नर ने हाई लेवल मीटिंग भी की है.
15 अगस्त को खालिस्तानी करने वाले है हमला
दिल्ली पुलिस स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) के कार्यक्रम को देखने के लिए सुरक्षा पर पैनी नजर रखे हुए हैं. जानकारी के अनुसार पुलिस को खालिस्तानी साजिश का षड्यंत्र मिला है. इसके साथ ही इस दिन पर खालिस्तानी खतरा होने की भी जानकारी मिली है. इसके बाद दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की शुरुआत की गई है. स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) को लेकर खालिस्तानी संगठन बड़ी साजिश रच रहे हैं, खालिस्तानी साजिश को लेटर जारी किया गया है. बताया जा रहा है कि 15 अगस्त को ये संगठन दिल्ली में जगह-जगह खालिस्तानी नारे लिखे पोस्टर लगा रहे हैं.
दिल्ली में हाई अलर्ट जारी
इतनी ही नहीं दिल्ली पुलिस को इनके खिलाफ मजबूत सबूत भी मिले हैं. गुप्त सूचना बैठक के बाद दिल्ली पुलिस ने इसकी जांच की गई. दिल्ली पुलिस कमिश्नर ने इसे एक उच्च स्तरीय बैठक भी पेश की है. दिल्ली पुलिस की विशेष शाखा भी उपलब्ध की गई है. दिल्ली पुलिस 15 अगस्त (Independence Day) को देखते हुए कोई भी हंगामा नहीं करना चाहती है. वहीं, इस दौरान चेकिंग में पुलिस ने कुछ लोगों को गिरफ्तार किया था. पुलिस ने जिन साथियों को गिरफ्तार किया था, उन पर कई आरोप लगाए गए हैं. इनमें प्रतिबंधित नेटवर्क, पाकिस्तान से आने वाले हथियार, ड्रग्स और अन्य अपराध शामिल थे.
खालिस्तानी रच रहे बड़ी साजिश
पुलिस ने इस बात का भी खुलासा किया है कि आरोपी को कनाडा में आरोपी लखबीर के साथ गिरफ्तार किया गया था. कुल मिलाकर एसोसिएटेड क्राइम नेटवर्क और निजीकरण का एक बड़ा मामला चल रहा था. बता दें देश में कुछ समय में कई खालिस्तानी घटनाएं देखने को मिली हैं. दिल्ली मेट्रो समेत कई जगहों पर खालिस्तान के समर्थन में पोस्टर लगे नजर आए हैं. इन घटनाओं को देखते हुए दिल्ली की पुलिस एक्टिव मोड में काम कर रही है. वहीं 15 अगस्त (Independence Day) को दिल्ली के लाल किले पर मोदी झंडा फहराने वाले हैं, इसे लेकर भी ख़ास तैयारी की जा रही हैं.
बता दें हाल ही में पंजाब पुलिस ने खालिस्तानियों के नेटवर्क पर बड़ी कार्रवाई की थी. पुलिस ने कनाडा में बैठे खालिस्तानी आतंकी लखबीर सिंह के तीन साथियों को गिरफ्तार किया था. पंजाब के गौरव यादव ने बताया कि गिरफ्तार किए गए तीन लोग कनाडा में दोस्त दोस्त लखबीर लांडा से जुड़े हुए हैं. कुल एसोसिएटेड क्राइम नेटवर्क और निजीकरण का बड़ा चला रहे थे. सभी पुख्ता जांच के बाद जालंधर पुलिस ने इन जालसाज को गिरफ्तार कर लिया. उन्होंने बताया कि विदेशी हैंडलर्स ने तीन लोगों को खालिस्तानी गैंग के एक सदस्य को यह काम सौंपा था.
पुलिस ने दो लोगों को पकड़ा
बता दें कि भारत में हाल ही में खालिस्तानी हरकत देखने को मिली है. हाल ही में देश की राजधानी में ऐसी कई घटनाएं देखने को मिली हैं. जब दिल्ली मेट्रो समेत कई जगहों पर खालिस्तान के समर्थन में पोस्टर देखने को मिले हैं. इस के मद्देनजर स्वतंत्रता दिवस को लेकर दिल्ली पुलिस ने चौकसी बढ़ा दी है. स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लाल किले पर झंडा फहराएंगे. इसे लेकर सुरक्षा के पैनल बनाए जा रहे हैं.
यह भी पढ़ें : पहले बीवी के साथ मिलकर पिता को निकाला घर से बाहर, अब रविंद्र जडेजा को आई मां की याद, लिखा ये भावुक नोट