Khan Sir : देश के प्रसिद्ध शिक्षक खान सर (Khan Sir) एक बार फिर अपनी समाजसेवा की भावना से सबको चौंका देने वाले है। अब वह सिर्फ़ शिक्षा तक ही सीमित नहीं रहेंगे बल्कि चिकित्सा क्षेत्र में भी एक बड़ी पहल करने जा रहे है। सावन के आखिरी सोमवार के पावन अवसर पर उन्होंने माथे पर चंदन लगाकर एक ऐतिहासिक घोषणा की है।
समाजसेवा में उतरे खान सर, खोल रहे हैं डायलिसिस सेंटर से ब्लड बैंक तक, जानिए कितनी दौलत के हैं मालिक
खान सर उतरे समाजसेवा के क्षेत्र में
खान सर (Khan Sir) ने अपनी कक्षा को बताया कि वह एक डायलिसिस सेंटर, ब्लड बैंक, डायग्नोस्टिक सेंटर और एक आधुनिक अस्पताल स्थापित करने जा रहे है। यह सब छात्रों की फीस से किया जाएगा। यानी अब खान सर ज़रूरतमंदों का इलाज करने के साथ-साथ उन्हें पढ़ाएंगे भी।
डायलिसिस सेंटर की शुरुआत
खान सर (Khan Sir) किडनी फेल्योर के मरीज़ों के लिए क्रांतिकारी कदम उठाने जा रहे हैं। उन्होंने घोषणा की है कि वह हर ज़िले में डायलिसिस सेंटर स्थापित करेंगे। उन्होंने अपने छात्रों को बताया कि आजकल एक बार के डायलिसिस पर औसतन 4000 रुपये खर्च होते है।
ऐसे में एक मरीज़ को महीने में लगभग 48,000 रुपये खर्च करने पड़ते है। इस ज़रूरत को समझते हुए खान सर (Khan Sir) ने फैसला किया है कि वह पूरे बिहार में डायलिसिस सेंटर खोलेंगे। जहां बेहद कम खर्च में इलाज उपलब्ध होगा।
ब्लड बैंक के लिए जापान से आएगी मशीनें
खान सर (Khan Sir) ने बताया कि ब्लड बैंक स्थापित करने का उद्देश्य रक्त की कमी को दूर करना है। खासकर ग्रामीण इलाकों से आने वाले मरीजों को बनारस, दिल्ली या पटना जैसे शहरों में इलाज के दौरान रक्त की कमी का सामना करना पड़ता है। उन्होंने कहा, “हमने रक्त की कमी के कारण कई मरीज़ों को मरते देखा है।
इसलिए हम एक विश्वस्तरीय ब्लड बैंक स्थापित करने जा रहे है। जो पूरे एशिया में एक मिसाल बनेगा। ब्लड बैंक की मशीनें जापान से मंगवाई जा रही है और इसका उद्घाटन नवरात्रि के पहले दिन होगा।”
Khan Sir ने बताया अपनी पहल का उद्देश्य
खान सर (Khan Sir) ने बताया कि शुरुआत में 10 डायलिसिस मशीनें मिली है और भविष्य में लगभग 200 मशीनों का इंतज़ाम किया जाएगा। उन्होंने कहा, “भारत में किसी व्यक्ति की जान बचाना सिर्फ़ एक व्यक्ति की जान बचाना नहीं, बल्कि पूरे परिवार की जान बचाना है।
कई बार कमाने वाले व्यक्ति की मौत पूरे परिवार को तोड़ देती है। वास्तव में हम एक पूरे परिवार को टूटने से बचाते है। गरीबों के लिए डायलिसिस और ब्लड बैंक की सुविधा उनके जीवन में नई उम्मीद जगाएगी।”
यह भी पढ़ें : खान सर पर पुलिस का बरसा ऐसा डंडा, अचानक बिगड़ी तबियत, गंभीर हालत में ICU में किया गया भर्ती