Khandwa: देश की जनता पुलिस पर आंख बंद करके भरोसा करती है। वे पुलिस के पास अपनी फरियाद और मुसीबत में जाती हैं। और उनसे उम्मीद की जाती है कि वो भी जनता की सेवा करके न्याय के विरुद्ध कोई काम नहीं करेंगे। लेकिन क्या हो जब जनता की रक्षा करने वाले रक्षक ही भक्षक का काम करने लग जाए। फिर अपराधी और पुलिस में क्या ही अंतर रह जाएगा। और ऐसा ही कुछ देखने को मिला है मध्यप्रदेश के खंडवा जिले (Khandwa) में जहां पर पुलिस के कुछ कारनामे उजागर हुए हैं।
Khandwa में थाना प्रभारी की काली करतूत उजागर
मध्य प्रदेश के खंडवा (Khandwa) जिले के हरसूद थाना प्रभारी अमित कोरी को एक लड़की का ऑनलाइन स्टॉकिंग करने के मामले में एसपी मनोज कुमार राय ने निलंबित कर दिया है। हरसूद थाना क्षेत्र की एक लड़की ने खंडवा एसपी को लिखित आवेदन दिया था। लड़की ने आरोप लगाया कि थाना प्रभारी द्वारा उसे लगातार परेशान किया जा रहा था और साइबर स्टॉकिंग की जा रही थी। लड़की की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए टीआई अमित कोरी को निलंबित कर दिया गया है।
TI अमित कोरी कर रहा था एक युवती को परेशान
लड़की ने खंडवा (Khandwa) एसपी मनोज कुमार राय को हरसूद टीआई अमित कोरी की शिकायत के दौरान मोबाइल में दर्ज सारे रिकॉर्ड सबूत के तौर पर एसपी के सामने पेश किए। पीड़िता का आरोप है कि टीआई सोशल मीडिया पर स्टॉकिंग करता था। बार-बार मैसेज करता था। फेसबुक पर ब्लॉक किया तो इंस्टाग्राम पर मैसेज और वीडियो कॉलिंग करने लगा। घटना के बाद युवती एसपी कार्यालय शिकायत करने पहुंची। फिलहाल इस मामले की जांच चल रही है।
पुलिसकर्मी ने युवती को साथ रहने के लिए धमकाया
पीड़िता ने बताया कि वह अपने पति से विवाद के चलते मदद मांगने टीआई के पास गई थी। बाद में विवाद सुलझने के बाद टीआई ने उसके नंबर का इस्तेमाल कर उसे परेशान करना शुरू कर दिया। युवती ने जब उसे फेसबुक पर ब्लॉक कर दिया तो वह इंस्टाग्राम पर मैसेज और वीडियो कॉल करने लगा। ब्लॉक होने के बाद टीआई युवती के घर के चक्कर लगाने लगा और साथ रहने का दबाव बनाने लगा।
युवती ने परेशान होकर एसपी को की शिकायत
युवती का आरोप है कि टीआई ने उसे इंदौर में फ्लैट दिलाने का लालच दिया और विरोध करने पर उसकी बांह मरोड़ दी। किसी तरह युवती ने दांतों से काटकर उससे पीछा छुड़ाया और एसपी कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई। एसपी मनोज राय ने शिकायत मिलते ही टीआई अमित कोरी को तत्काल निलंबित कर दिया और मामले की जांच एडिशनल एसपी ग्रामीण राजेश रघुवंशी को सौंप दी।
खंडवा एसपी ने तुरंत एक्शन लेते हुए किया निलंबित
इस मामले में खंडवा (Khandwa) एसपी मनोज कुमार राय ने बताया कि एक पीड़िता अपने बच्चे के साथ शिकायत दर्ज कराने ऑफिस आई थी। उसने हरसूद टीआई की शिकायत की थी। जिस पर तत्काल कार्रवाई करते हुए टीआई को निलंबित कर दिया गया है। एडिशनल एसपी ग्रामीण राजेश रघुवंशी पूरे मामले की जांच करेंगे। खंडवा (Khandwa) के एसपी राय ने बताया कि महिलाओं के खिलाफ अपराधों के प्रति पुलिस बेहद संवेदनशील है और ऐसे मामलों में तत्काल कार्रवाई की जाएगी। मामले की गहन जांच जारी है।
यह भी पढ़ें : सनकी आशिक ने किये गर्लफ्रेंड के 50 टुकड़े, कुत्तों ने सपाचट किया आधा शरीर, झारखंड में हुआ श्रद्धा हत्याकांड 2.0